RBI ने चेताया, इंस्टेंट लोन देने वाली गैर-अधिकृत ऐप्स के झांसे में न आएं लोग
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को गैर-अधिकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप्स की तरफ से दिए जा रहे इंस्टेंट लोन के प्रति सचेत रहने को कहा है।
ऐसी ऐप्स बिना किसी कागजी कार्रवाई और झंझट से मुक्त होकर लोन देने का दावा करती हैं।
केंद्रीय बैंक की तरफ से लोगों के चेताने वाला यह नोटिस ऐसे समय में जारी हुआ है, जब लोन देने वाली ऐप्स से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है।
जानकारी
लोन रिकवरी के उत्पीड़न से परेशान होकर तीन लोगों ने की आत्महत्या
बीते कुछ महीनों में तीन लोगों नेे ऐप्स से लिए लोन की रिकवरी के लिए होने वाले उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मामला सामने आने के बाद हैदराबाद, दिल्ली और गुरुग्राम से अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
नोटिस
RBI ने अपने नोटिस में क्या कहा है?
RBI की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई है, जिनमें बताया गया है कि कई लोग और छोटे उद्यम गैर अधिकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप्स से लोन ले रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी पता चला है कि ऐसे प्लेटफॉर्म और ऐप्स ब्याज की ऊंची दरें रखते हैं, ऐसे शुल्क वसूलते हैं, जिनकी पहले जानकारी नहीं दी जाती और लोन वसूलने के लिए अस्वीकार्य तरीके अपनाते हैं।
नोटिस
लोन लेने से पहले पृष्ठभूमि जांचने की अपील
नोटिस में यह भी लिखा गया है कि ऐसे प्लेटफॉर्म ग्राहकों को उसके मोबाइल से डाटा एक्सेस न करने का भरोसा देते हैं, लेकिन वो इसका पालन नहीं करते।
इसमें आगे कहा गया है कि RBI या राज्य सरकारों द्वारा मंजूरी प्राप्त बैंक, और गैर बैंकिग वित्तीय सेवाएं लोन दे सकती हैं।
RBI ने लोगों से लोन लेने से पहले उसकी पेशकश करने वाली संस्थाओं और प्लेटफॉर्म्स की पृष्ठभूमि जांचने को भी कहा है।
नोटिस
बैंक की जानकारी ग्राहकों के सामने रखें ऐप्स- RBI
RBI ने लोगों को घोटालों से बचने के लिए अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अनजान व्यक्ति या गैर अधिकृत ऐप्स के साथ साझा करने से भी बचने, गैरकानूनी और संदिग्ध गतिविधियों की जानकरी पुलिस को देने को कहा है।
साथ ही बैंक ने लोन देने वाली सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म को उन बैंक और NBFC की जानकारी ग्राहकों के सामने रखने को कहा है, जिनकी तरफ से वो लोन की पेशकश कर रहे हैं।