
उत्तर प्रदेश: लखनऊ सहित सात जिलों में फिर अनिवार्य हुआ मास्क, सरकार ने जारी किए आदेश
क्या है खबर?
देश में फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में इजाफा होने लगा है। यही कारण है कि सोमवार को देश में दैनिक मामलों में लगभग 90 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित सात जिलों में मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया। सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने क्या जारी किया है आदेश?
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य की राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर जिलों में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार ने कहा है कि 'देश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए यह सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। बता दें कि राज्य में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
जानकारी
उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल को हटाई थी मास्क की अनिवार्यता
बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 अप्रैल से कोरोना संबंधी सभी पाबंदियों को खत्म करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की आवश्यकता को खत्म कर दिया था। हालांकि, उसके बाद फिर से बढ़े मामलों को देखते हुए फिर से सख्ती की गई है।
अन्य
सरकार ने वैक्सीनेशन से छूटे लोगों को चिन्हित करने के भी दिए निर्देश
सरकार ने सभी जिला कलक्टरों को अपने-अपने जिलों में वैक्सीनेशन से छूटे लोगों को चिन्हित कर उनके वैक्सीन लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके लिए जागरुकता अभियान को प्रभावी बनाने, लक्षणयुक्त लोगों की जांच कराने और संक्रमित पाए जाने पर उनका प्रभावी उपचार शुरू करने को भी कहा गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टीम-9 के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं।
संक्रमण
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। रविवार को यहां 115 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।
इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20,71,011 हो गई। इनमें से 23,500 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 610 हो गई।
बीते दिन नोएडा में सबसे ज्यादा 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए मामले सामने आए हैं।
हालात
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। देश में बीते दिन 2,183 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए 1,150 मामलों से 89.8 प्रतिशत अधिक हैं। बीते दिन 214 लोगों की मौत भी हुई।
इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4,30,44,280 हो गई है। इनमें से 5,21,965 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामले घटकर 11,542 रह गई है। बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय है।
सबसे ज्यादा
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ ही नजदीकी राज्यों में पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के मामलों में 35 प्रतिशत का उछाल आया है।
राजधानी दिल्ली एक सप्ताह में 2,307 नए मामलों के साथ पहले पायदान पर है। यह संख्या पिछले सप्ताह की संख्या 943 के मुकाबले 145 प्रतिशत अधिक है।
दिल्ली का देश में दर्ज सभी मामलों में एक तिहाई से अधिक का योगदान है। यहां रविवार को 517 नए मामले सामने आए हैं।