
भारत में पेट्रोल-डीजल पर लग रहा 69 प्रतिशत टैक्स, दुनिया में सबसे ज्यादा
क्या है खबर?
हाल ही में केंद्र सरकार ने डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इसके बाद भारत में तेल पर लगने वाला टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा हो गया है।
सरकार ने सोमवार रात को नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल और डीजल पर आठ रुपये प्रति लीटर रोड सेस लगाया था।
इसके अलावा पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई गई थी।
टैक्स
एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर इतना टैक्स देते हैं आप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में यह ईंधन पर लगाई गई अब तक की सबसे ज्यादा एक्साइज ड्यूटी है।
केंद्र सरकार के फैसले से पहले दिल्ली सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) बढ़ाने का फैसला किया था।
दिल्ली में 71.26 रुपये प्रति लीटर बेचे जा रहे एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 49.42 रुपये टैक्स के हैं।
इसी तरह डीजल के एक लीटर की कीमत 69.39 रुपये में से 48.09 रुपये बतौर टैक्स लिए जा रहे हैं।
जानकारी
भारत में तेल पर सर्वाधिक टैक्स
एक्साइज ड्यूटी में ताजा बढ़ोतरी के बाद देश में तेल की कीमतों में लगना वाला टैक्स 69 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही भारत तेल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश बन गया है।
टैक्स
भारत के बाद इटली में सबसे ज्यादा टैक्स
तेल की कीमत पर टैक्स लगाने के मामले में भारत के बाद इटली का नंबर आता है। यहां 64 प्रतिशत टैक्स लगता है।
इटली के बाद इस सूची में फ्रांस और जर्मनी है, जहां 63 प्रतिशत टैक्स लगता है।
इसी तरह ब्रिटेन में 62 प्रतिशत, स्पेन में 53 प्रतिशत, जापान में 47 प्रतिशत, कनाडा में 33 प्रतिशत और अमेरिका में तेल पर 19 प्रतिशत टैक्स लगता है।
पिछले साल तक भारत में 50 प्रतिशत टैक्स लगता था।
रणनीति
राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया कदम
भारत सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी ऐसे समय में की है, जब कोरोना वायरस संकट के कारण पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दाम ऐतिहासिक तौर पर कम हुए हैं।
इस वक्त एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए हैं।
वहीं जानकारों को कहना है कि कोरोना वायरस के कारण सुस्त पड़ी अर्थव्यस्था के बीच सरकार तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपने राजस्व में इजाफा करना चाहती है।
जानकारी
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कंपनियों के हाथ में
हालांकि, एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी सीधे तौर पर तेल की कीमतों को प्रभावित नहीं करेगी। यह तेल कंपनियों के हाथ में हैं कि वो तेल की कीमतों में बढ़ोतरी करती या नहीं।
कीमत
राजधानी दिल्ली में 50 दिन बाद बढ़े तेल के दाम
दिल्ली सरकार ने मंगलवार से पेट्रोल पर लगने वाले VAT को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है।
इससे पेट्रोल के दामों में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।
इसी तरह डीजल पर लगने वाले VAT को 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है।
इससे राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दामों में 7.1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
डीजल में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है।
जानकारी
भारत ने स्टोर किया 3.20 करोड़ टन कच्चा तेल
तेल के तीसरे सबसे बड़े आयातक भारत ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के घटे दाम का फायदा उठाते हुये अपने भूमिगत तेल भंडारों, टैंकों, पाइपलाइनों और जलपोतों में 3 करोड़ 20 लाख टन कच्चे तेल का भंडारण कर लिया है।