तंजानिया: बकरी और फल में कोरोना वायरस की पुष्टि, राष्ट्रपति ने जांच किट पर उठाए सवाल
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की जांच के लिए काम में लिए जा रही किटों की विश्वसनियता पर कई देश सवाल उठा चुके हैं। अब इस सूची में तंजानिया का भी नाम जुड़ गया है।
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने रविवार को इस जांच किट द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे परिणामों को गलत बताते हुए अधिकारियों को जांच की किट की विश्वसनियता की जांच करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसके उपयोग पर निर्णय किया जाएगा।
कारण
राष्ट्रपति ने इसलिए उठाए जांच किट पर सवाल
तंजानिया के राष्ट्रपति मैगुफुली ने कहा कि इस जांच किट ने एक बकरी और भेड़ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसी तरह एक विशेष प्रकार के फल (pawpaw) में भी संक्रमण की पुष्टि की है। ऐसे में अब इसके परिणामों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने उत्तर-पश्चिम में स्थित चाटो में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जांच किट में तकनीकी खामिया हैं। ऐसे में इसकी रिपोर्ट पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।
जानकारी
तंजानिया ने बाहरी देशों से आयात की है जांच किट
राष्ट्रपति मैगुफुली ने कहा कि इन जांच किटों को बाहरी देशों से आयात किया गया था। अब इसके गलत परिणामों से यह सिद्ध होता है कि किट बनाने वाली कंपनी ने इसमें लापरवाही बरती है। यह वायरस का सटीक परिणाम नहीं दे रही है।
जांच
सुरक्षा बलों को दिए जांच किट की गुणवत्ता के आदेश
राष्ट्रपति मैगुफुली ने कहा कि जांच की गुणवत्ता की जांच के लिए सुरक्षा बलों को निर्देश दिए हैं। इन जांच किटों का तंजानिया की राष्ट्रीय प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसके परीक्षण में पूरी सावधानी नहीं बरती।
यही कारण है कि किट ने बकरी, भेड़ और यहां तक की फल में भी संक्रमण की पुष्टि कर दी।
ऐसे में अब संक्रमितों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जांच किट की विश्वसनियता परखना आवश्यक है।
जानकारी
राष्ट्रपति ने जताया स्वस्थ लोगों को संक्रमित बताए जाने का संदेह
राष्ट्रपति मैगुफुली ने कहा कि जांच किट द्वारा बकरी, भेड़ और फल में संक्रमण की पुष्टि करने के बाद यह संदेह बढ़ गया है कि शायद इसके द्वारा उन लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि की गई है, जो वास्तव में संक्रमित हैं नहीं।
जानवर
जानवरों में पहले भी हो चुकी कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जानवरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गत 23 अप्रैल को अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में चार बाघ और तीन शेरों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसी तरह न्यूयॉर्क शहर में भी दो पालतू बिल्लियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी प्रकार मार्च के अंतिम संप्ताह में हांगाकांग में एक पालतू कुत्ते के भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी थी।
हर्बल उपचार
तंजानिया ने लिया मेडागास्कर से हर्बल उपचार लेने का निर्णय
राष्ट्रपति मैगुफुली ने मेडगास्कर राष्ट्रपति द्वारा हर्बल उपचार से कोरोना का इलाज करने का दावा करने के बाद उसे उपचार को देश में लाने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने मेडागास्कर के राष्ट्रपति को दवा लेने के लिए विशेष विमान भेजने के लिए कहा है। इसके आने के बाद इसे देश के लोगों के उपचार में काम लिया जाएगा।
इस दवा का नाम "COVID Organics" है और मालागासी इंस्टीट्यूट फॉर एप्लाइड रिसर्च ने इसे तैयार किया है।
जानकारी
मेडागास्कर राष्ट्रपति ने किया उपचार का दावा
COVID Organics के कोरोना मरीजों के उपचार का वैज्ञानिक प्रमाण नहीं होने के बाद मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने दावा किया है कि इस दवा के उपयोग से उनके देश के कई कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण
यह है दुनिया और तंजानिया में कोरोना संक्रमण की स्थिति
वर्तमान में दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35.79 लाख पहुंच गई है।
इनमें से अब तक दो लाख 48 हजार 445 लोगों की मौत हो चुकी है और 11.58 लाख उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या अमेरिका में 11.88 लाख है और वहां अब तक 68,602 लोगों की मौत हो गई है।
इसी तरह तंजानिया में संक्रमितों की संख्या 480 पहुंच चुकी है और 16 लोगों की मौत हुई है।