Page Loader
राष्ट्रपति भवन के बाद लोकसभा सचिवालय पहुंचा कोरोना वायरस, कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि

राष्ट्रपति भवन के बाद लोकसभा सचिवालय पहुंचा कोरोना वायरस, कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि

Apr 21, 2020
01:40 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह वायरस मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के बाद लोकसभा सचिवालय में भी पहुंच गया। सचिवालय में काम करने वाले एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सचिवालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। संक्रमित कर्मचारी हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करता है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कर्मचारी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

क्वारंटाइन

शुरू हुई कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया

सचिवालय के एक अधिकारी के अनुसार संक्रमित कर्मचारी के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा सचिवालय में कर्मचारी के संपर्क में आए अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इसके बाद उन सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सचिवालय में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया है।

कामकाज शुरू

राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय में 30 दिन बाद शुरू हुआ कामकाज

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 23 मार्च को लोकसभा को स्थगित कर दिया था। उसके साथ ही संसद का बजट सत्र भी 12 दिन पहले खत्म हो गया था। गत दिनों प्रधानमंत्री ने 20 अप्रैल से राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय में कामकाज शुरू करने की घोषणा की थी। ऐसे में दोनों सचिवालय करीब एक महीने बाद सोमवार को खुले थे, लेकिन अब कर्मचारी के संक्रमण होने से अधिकारियों में डर बैठ गया है।

राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति भवन में सफाईकर्मी की रिश्तेदार के हुई संक्रमण की पुष्टि

इससे पहले सुबह राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की महिला रिश्तेदार के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह सफाईकर्मी राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक IAS अधिकारी के कार्यालय में काम करता था। ऐसे में अब अधिकारी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके अलावा सफाईकर्मी के संपर्क में आए करीब 125 परिवारों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।

संक्रमण

देश और दिल्ली में यह कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमण के 18,601 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 590 लोगों की मौत हुई है, वहीं 14,759 सक्रिय मामले हैं और 3,252 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 1,336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,082 पहुंच गई है और अब तक 47 लोगों की मौत हो गई।