HSSC सहित विभिन्न भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें प्रक्रिया
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश एजेंसी और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
दिल्ली में इन पदों पर हों शामिल
महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली ने ब्लॉक समन्वयक, जिला समन्वयक आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, BTech, कंप्यूटर साइंस या IT में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ट्रेनर और असिस्टेंट के पदों पर हों भर्ती
MAPIT ने जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर (डीजीएम), लीड ट्रेनर, ट्रेनर और सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। ़ इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अतिंम तिथि को बढ़ाकर 05 मई, 2020 कर दिया गया है। इसके लिए BE, BTech, MSc, MCA करने वाले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हरियाणा में चल रही विभिन्न पदों पर भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक, फार्मासिस्ट, स्टोर क्लर्क आदि पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो गई थी और आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 मई, 2020 कर दिया गया है। इन पदों पर भर्ती होने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
FSSAI में इन पदों पर हों भर्ती
FSSAI ने निजी सचिव और सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 मई, 2020 तक दिया है। उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से अधकि नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की फटोकॉपी को Assistant Director (HR), FSSAI, FDA Bhawan, Kotla Road New Delhi भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।