अब BSF मुख्यालय में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया कर्मचारी, दो मंजिल सील
एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। आठ मंजिल के पूरे मुख्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है और केवल चुनिंदा कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। संक्रमित कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों की पहचान करके उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है और जल्द ही उनका टेस्ट किया जाएगा।
शुक्रवार को आखिरी बार मुख्यालय आया था संक्रमित जवान
BSF के बयान के अनुसार, हेड कांस्टेबल आखिरी बार 1 मई यानि शुक्रवार को मुख्यालय आया था और रविवार को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। शुक्रवार को ही उसमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया और मुख्यालय को समय से पहले शाम 4 बजे ही बंद कर दिया गया। पूरे मुख्यालय को खाली कर इसे अच्छी तरह से सैनिटाइज कराया गया था।
पहली और दूसरी मंजिल की गईं सील
BSF के प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमित हेड कांस्टेबल मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर कार्य करता था और इसलिए एहतियातन पहली और दूसरी मंजिल को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को मुख्यालय बंद था और सुरक्षा कर्मचारियों और सीमित संख्या में कंट्रोल रूम के कर्मचारियों के अलावा अन्य कोई काम पर नहीं आया आया था। तय प्रोटोकॉल के तहत इमारत को आज एक बार फिर से सैनिटाइज किया जा रहा है।
BSF के 52 जवान पाए जा चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि BSF भी कोरोना वायरस की चपेट में आया है और अब तक इसके 52 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 31 जवान दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात की मस्जिद पर तैनात थे।
कल CRPF का मुख्यालय किया गया था सील
गौरतलब है कि कल ही एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के मुख्यालय को सील किया गया था। ये मुख्यालय भी लोधी रोड पर स्थित है। संक्रमित कर्मचारी विशेष महानिदेशक (SDG) रैंक के एक अधिकारी का निजी सचिव था और उसके संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी इमारत को सैनिटाइज किया गया था। उसके संपर्क में आने वाले जवानों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था।
नीति आयोग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का मुख्यालय भी हो चुका है सील
BSF और CRPF से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नीति आयोग के मुख्यालयों को भी सील किया जा चुका है। 22 अप्रैल को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित इसके मुख्यालय को सील कर दिया गया था। वहीं 28 अप्रैल को नीति आयोग के निदेशक स्तर के अधिकारी को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इसके मुख्यालय को सील कर दिया गया था।
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,549 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 64 की मौत हुई है, वहीं 1,362 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। रविवार को 427 नए मामले सामने आए। शहर के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं और पूरी दिल्ली में 96 कंटेनमेंट जोन हैं जहां आक्रामक रणनीति अपनाकर कोरोना पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।