लॉकडाउन: ठेकों पर उमड़ी भीड़ से उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराया
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। केंद्र सरकार ने राज्यों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कुछ शर्तों के साथ शराब के ठेके और अन्य दुकानें खोलने की छूट दी है। इसके तहत देशभर में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं, लेकिन इनके बाहर जमकर सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। ऐसे में अब देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का और अधिक खतरा मंडराने लगा है।
दिल्ली में शराब ठेकों के बाहर यह रही स्थिति
दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार से राज्य में 450 शराब ठेके खोलने की अनुमति दी गई थी। ऐसे में शराब पीने की लालसा में लोग सुबह 07.30 बजे से ही ठेकों के बाहर जमा होना शुरू हो गए। दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इन ठेकों के बाद सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। हालत यह रही कि भीड़ के कारण पुलिस को झेल चौक इलाके के एक ठेके को मजबूरन बंद करवाना पड़ा।
AAP विधायक ने वीडियो शेयर कर बयां की स्थिति
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सोमनाथ भारती ने शराब ठेके के बाहर का एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि मालवीय नगर में स्थित शराब ठेके के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़ ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी।
यहां देखें दिल्ली के देशबंधु गुप्त रोड पर जमा भीड़
कर्नाटक में शराबियों ने ठेकों के बाहर की पूजा
कर्नाटक सरकार ने भी सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब दुकान खोलने के आदेश जारी किए हैं। इससे शराब प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आलम यह रहा कि शराब प्रेमी सुबह ही ठेकों के बाद माला, फूल, नारियल और अगरबत्ती लेकर पहुंच गए और विशेष पूजा-अर्चना की। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आंध्र प्रदेश में भी उमड़ा शराबियों को हुजूम
आंध्र प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में सोमवार से सभी शराब ठेकों को खोलने की अनुमति जारी की है। हालांकि, सरकार ने लोगों को शराब पीने से रोकने के लिये इस पर 'मद्यनिषेध कर' लगाया है। यहां सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ठेके खुलेंगे। सोमवार को जैसे ही ठेके खुलें तो लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई ज्यादा से ज्यादा शराब खरीदना चाह रहा था। ऐसे में सरकार के सभी नियम हवा होते नजर आए।
नोएडा में पाबंदी के साथ बेची जा रही है शराब
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ठेके खोलने की अनुमति दी है। यहां प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ठेके खुलेंगे। इसी तरह नोएडा में शराब की जमाखोरी को रोकने के लिए एक व्यक्ति को तीन बोतल ही देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी सुबह ठेके खुलने से पहले लोग जमा हो गए। शराब पाने की चाहत में लोग सोशल डिस्टैंसिंग तो दूर मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण भी भूल गए।
मुंबई में नहीं खुली शराब दुकानें
महाराष्ट्र सरकार ने फिलहाल शराब ठेके खोलने के लिए कोई आदेश नहीं दिए हैं। ऐसे में मुंबई में शराब दुकाने नहीं खुली। दोपहर में आबाकारी अधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद ही शराब दुकानों के खोलने पर कोई निर्णय किया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने इन शर्तों के आधार पर दी थी ठेके खोलने की अनुमति
गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा था कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब और पान की दुकानें खुल सकती हैं। रेड जोन में इन दुकानों का संचालन कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर किया जा सकता है। इन क्षेत्रों में केवल स्टैंडअलोन दुकानें ही खुल सकेंगी और मॉल नहीं खुलेंगे। इसके अलावा ग्राहकों के बीच दो मीटर की दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी दुकान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई गई थी।
ऐसे मंडराया संक्रमण बढ़ने का खतरा
बता दें कि देश में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया था। ऐसे में अब शराब दुकानों के बाद लोगों के सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने और एक-दूसरे के स्पर्श होने के कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। यदि सरकार की ओर से शराब ठेकों के बाहर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित नहीं किया तो स्थिति काबू से बाहर हो सकती है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42,533 हो गई है। जिसमें से 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसी तरह अब तक 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,170 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हुई है।