रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाएगी नए प्लान, जानें क्या होगा खास
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और दूसरी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जियो के आने से टेलीकॉम सेक्टर की हालत बदल गई और दूसरी कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं। भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अब जियो को टक्कर देने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी नए प्लान्स पर काम कर रही है। आइये, कंपनी की इस योजना के बारे में जानते हैं।
जियो पोस्टपेड प्लस को टक्कर देने की योजना
एयरटेल अपनी मौजूदा सर्विस को नए रूप में पेश करने जा रही है। एयरटेल के इस कदम को जियो फाइबर ब्रॉडबैंड, जियो पोस्टपेड प्लस और दूसरी सर्विस को चुनौती देने वाला माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कंपनी प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर अपने नए प्लान्स लॉन्च करेगी ताकि कंपनी अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बरकरार रख सके।
एयरटेल थैंक्स के तहत मिलेगा पैकेज
कंपनी 'एयरटेल थैंक्स' प्रोग्राम के तहत 'एयरटेल ब्लैक' पैकेज लाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें यूजर्स को कई प्रीमियम ऐप्स, OTT प्लेटफॉर्म की एक्ससे, इंटरनेशनल रोमिंग में भारी डिस्काउंट, कंज्यूमर ब्रांड्स पर छूट और दूसरे कई प्रकार के ऑफर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 'एयरटेल थैंक्स' प्रोग्राम शुरू किया था। हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए फ्री हैल्लो ट्यून सर्विस शुरू की है।
यूजर्स को प्रीमियम प्लान में लाने की योजना
बताया जा रहा है कि 'एयरटेल ब्लैक' के साथ कंपनी सस्ते प्लान इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्रीमियम प्लान में लाना चाहती है। अभी कंपनी के पोस्टपेड प्लान 499 रुपये प्रति महीने से शुरू हो रहे हैं। इसमें यूजर्स को 75GB तक 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, तीन महीनेे तक नेटफ्लिक्स का एक्सेस, एक साल का प्राइम वीडियो का एक्सेस और एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड मिलते हैं। अब कंपनी इस प्लान के यूजर्स को प्रीमियम प्लान में लाने की कोशिश में है।
रिलायंस ने की थी जियो पोस्टपेड प्लस की घोषणा
रिलायंस ने इसी सप्ताह हुई अपने सालाना बैठक में 'जियो पोस्टपेड प्लस' प्रोग्राम का ऐलान किया था। इसमें कंपनी डिवाइस के बीच बिना अवरोध वाली कनेक्टिविटी, डाटा शेयरिंग और सस्ते दामों पर इंटरनेशनल रोमिंग प्लान देगी। इसको चुनौती देने के लिए एयरटेल अपने नए प्लान 'एयरटेल ब्लैक' पर काम कर रही है। अब देखना होगा कि अगर एयरटेल अपने इस नए प्लान को लॉन्च करती है तो यूजर्स इसे कितना पसंद करेंगे।