कोहली का एक और धमाका, बने गूगल के 2019 के टॉप ट्रेंडिंग खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय कप्तान विराट कोहली रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और लगातार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते जा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने रिकी पोंटिंग के कप्तान के रूप में 41 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की और इसके अलावा भारत को अपने घर में लगातार 12वीं टेस्ट सीरीज़ जिताई है।
अब कोहली 2019 के गूगल ट्रेंड लिस्ट में नंबर एक पर रहने वाले खिलाड़ी बने हैं।
ट्रेंड लिस्ट
मैदान से दूर होने के बावजूद दूसरे नंबर पर रहे धोनी
गूगल ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने इस साल ट्रेंड करने वाले लोगों के बारे में बताया है।
भारतीय कप्तान कोहली ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। कोहली इस साल सबसे ज़्यादा ट्रेंड होने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
जुलाई से ही भारतीय टीम से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है।
युवराज सिंह
इसी साल रिटायर होने वाले युवराज को मिला पांचवां स्थान
इसी साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है।
टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में अपना डेब्यू करके धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा तीसरे सबसे ज़्यादा ट्रेंड करने वाले खिलाड़ी बने हैं।
हार्दिक पंड्या भले ही मैदान से दूर हैं, लेकिन उन्होंने रिषभ पंत (6) और रविंद्र जडेजा (7) को पछाड़कर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है।
पीवी सिंधू
गूगल ट्रेंड लिस्ट में पीवी सिंधू इकलौती नॉन-क्रिकेटिंग खिलाड़ी
गूगल द्वारा जारी की गई लिस्ट की टॉप-10 में सात वर्तमान क्रिकेटर और दो पूर्व क्रिकेटर्स को जगह मिली है।
इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधू को इस लिस्ट में आठवां स्थान मिला है और वह टॉप-10 में शामिल होने वाली इकलौती नॉन-क्रिकेटिंग खिलाड़ी हैं।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली नौवें और वर्तमान भाजपा सांसद गौतम गंभीर लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं।
ट्विटर
कोहली का ट्वीट बना है खेल का सबसे चर्चित ट्वीट
विराट कोहली ने धोनी के जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "माही भाई जन्मदिन की शुभकामनाएं। बहुत कम लोग भरोसे और सम्मान के अर्थ को समझते हैं और इतने सालों से आपके साथ दोस्ती रखना मेरे लिए खुशी की बात है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे।"
कोहली का यह ट्वीट 47,000 से ज़्यादा बार रिट्वीट और चार लाख लोगों द्वारा लाइक किया गया है और यह खेल का सबसे चर्चित ट्वीट है।
ट्विटर पोस्ट
कोहली के इस ट्वीट ने मारी बाजी
Happy birthday mahi bhai @msdhoni. Very few people understand the meaning of trust and respect and I'm glad to have had the friendship I have with you for so many years. You've been a big brother to all of us and as I said before, you will always be my captain 🙂 pic.twitter.com/Wxsf5fvH2m
— Virat Kohli (@imVkohli) July 7, 2019