जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है आपका फोन? अपनाये ये तरीके, लंबी चलेगी बैटरी
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। आजकल लगभग हर काम के लिए स्मार्टफोेन की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार किसी जरूरी काम के बीच इसकी चार्जिंग खत्म हो जाती है। कई स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन लगातार इस्तेमाल के कारण कई बार ये चीजें भी काम नहीं आती। हालांकि, कुछ दूसरे तरीके अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकते हैं।
जरूरत न होने पर कनेक्टिविटी सर्विस को करें बंद
आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं। सबसे पहला तरीका है कि अगर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो फोन में वाई-फाई, मोबाइल डाटा और GPS जैसी कनेक्टिविटी वाली सर्विस बंद कर दें। इससे आपका स्मार्टफोन भी हैंग नहीं होगा और उसकी बैटरी भी ज्यादा देर तक चलेगी, जिससे आपको बार-बार उसे चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।
बैकग्राउंड ऐप्स बंद कर दें
कई बार आप कोई ऐप खोलते हैं और उसे बंद करने की बजाय मिनिमाइज कर देते हैं। जब कोई ऐप बंद नहीं होती है तो वह बैकग्राउंड में चलती रहती है और फोन की बैटरी का भी इस्तेमाल करती है। ऐसे में अगर आप कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलाकर रखते हैं तो इसका सीधा फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि आप जिस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे बंद कर दें।
डिस्प्ले को ऑलवेज ऑन न रखें
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो फोन के डिस्प्ले को 'ऑलवेज ऑन' रखते हैं। यह बात जाहिर है कि जितनी देर तक स्क्रीन ऑन रहेगी, उतनी ही ज्यादा बैटरी की खपत होगी। इसलिए बेहतर होगा कि डिस्प्ले को ऑलवेज ऑन न रखें। इसके अलावा आप टाइमर का इस्तेेमाल कर सकते हैं। इसमें आप अपनी मर्जी से टाइम सेलेक्ट कर सकते है। उतने टाइम के बाद स्क्रीन ऑफ हो जाएगी। इससे फोन की बैटरी की खपत कम होगी।
डार्क मोड या पावर सेवर मोड ऑन रखें
स्मार्टफोन की बैटरी को ज्यादा चलाने के लिए डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बैटरी तो बचेगी ही, साथ ही आपकी आंखों पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसी अधिकतर ऐप्स में डार्क मोड का फीचर होता है। डार्क मोड वाली ऐप्स व्हाइट बैकग्राउंड वाली ऐप्स की तुलना में बैटरी की कम खपत करती है। रात के समय तो आपको डार्क मोड ही इस्तेमाल करना चाहिए।
बैटरी बचाने के लिए फोन को रखें साइलेंट
आप फोन को साइलेंट कर भी बैटरी बचा सकते हैं। साइलेंट मोड पर रखने से आपके आसपास काम कर रहे लोगों को भी परेशानी नहीं होगी और आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी ज्यादा चलेगी।