
कोरोना वायरस: लोगों को जागरूक करने के ये तरीके अपना रहीं गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां
क्या है खबर?
महामारी बन चुके कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण दुनियाभर में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अलग-अलग देशों की सरकारों की तरफ से इसके प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी बीच फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और गूगल जैसी टेक कंपनियां भी लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी तरफ से कोशिशें कर रही हैं।
आइये, जानते हैं कि ये कंपनियों लोगों को इस बीमारी के बारे में कैसे जागरूक कर रही हैं।
कोरोना वायरस
कोरोना से बचने के लिए पांच टिप्स दे रही है गूगल
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गूगल अपने होम पेज पर 'डू द फाइव' कैंपेन चला रही है। इसमें पांच ऐसी टिप्स बताई जा रही हैं, जो कोरोना वायरस को फैलने में रोकने से मदद करती हैं।
इसमें हाथ धोने, कोहनी मोड़कर खांसने, चेहरा न छूने, लोगों से सुरक्षित दूरी बरतने और बीमार होने पर घर में रहने की सलाह दी गई है।
यहां 'मोर' पर क्लिक करने पर कई दूसरी वेबसाइट खुलती हैं, जिस पर अन्य जानकारी मिलती है।
जानकारी
यूट्यूब ने अपनाया यह तरीका
गूगल के होमपेज की तरह यूट्यूब पर भी कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी मिल रही है। यूट्यूब खोलते ही एक पॉप-अप आता है, जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जा सकता है।
कोरोना वायरस
फेसबुक ने शुरू किया कोरोना वायरस इंफो सेंटर
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ने भी कोरोना वायरस से जुड़ी जागरुकता फैलाने के लिए कैंपेन शुरू किया है।
फेसबुक ने कोरोना वायरस इंफो सेंटर शुरू किया है। न्यूजफीड के ऊपर दिखने वाले इस इंफो सेंटर में यूजर्स को कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और स्वस्थ रहने के टिप्स बताए जा रहे हैं।
न्यूजफीड में यूजर्स को स्वास्थ्य विभाग से आने वाली अपडेट भी दिखाई जाएंगी। अमेरिका में लोग लोकल ग्रुप्स के जरिये लोगों से कनेक्ट कर मदद मांग सकते हैं।
जानकारी
इंस्टाग्राम ने अपनाया यह तरीका
इंस्टाग्राम पर #coronavirus टैग सर्च करने पर पॉप-अप खुलता है, जिसमें WHO की वेबसाइट का लिंक लगा होता है। साथ ही इसकी जानकारी के लिए कंपनी यूजर्स को WHO की साइट पर डायरेक्ट कर रही है।
कोरोना वायरस
व्हाट्सऐप ने उठाए दो अहम कदम
व्हाट्सऐप ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए इंफोर्मेशन हब बनाया है।
इसे whatsapp.com/coronavirus पर क्लिक कर देखा जा सकता है। इसमें कोरोना वायरस से जुड़ी सामान्य जानकारियां, टिप्स और दूसरे निर्देश आदि दिए गए हैं। यहां से लोग इस बीमारी से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और इसे लेकर फैल रही अफवाहों से बच सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने फैक्ट चेकिंग के लिए एक मिलियन डॉलर दिए हैं।
कोरोना वायरस
#SafeHands चैलेंज चला रही टिक-टॉक ऐप
दुनियाभर में टिक-टॉक ऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस ऐप पर COVID-19 सेक्शन बनाया गया है, जिसमें इससे जुड़ी जानकारिया, इससे संक्रमित और जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आदि बताई जा रही है।
साथ ही अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा टिक-टॉक WHO के साथ मिलकर #SafeHands चैलेंज चला रही है जिसमें लोगों को वायरस से बचने के लिए हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जानकारी
ट्विटर पर दिख रही है ये नोटिफिकेशन
ट्विटर पर कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट की जानकारी दी जा रही है। अगर आप ट्विटर पर #COVID19 सर्च करते हैं तो रिजल्ट से ऊपर 'नो द फैक्ट्स' का नोटिफिकेशन मिलता है। इसमें WHO और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट का लिंक दिया गया है।
कोरोना वायरस
स्नैपचैट लाने वाली है स्पेशल फीचर
स्नैपचैट ने भी 'हेयर फॉर यू' सर्च टूल लाने का ऐलान किया है। इसमें महामारी के चलते बैचेनी और तनाव महसूस कर रहे लोगों की मदद के लिए विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जाएगी।
कंपनी ने फरवरी में इस टूल को लॉन्च करने का ऐलान किया था। अब इसमें कोरोना वायरस से संबंधित सेक्शन भी जोड़ा जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, WHO और दूसरे साझेदारों से जुड़े विशेषज्ञ द्वारा बनाए गए वीडियो दिखेंगे। अगले हफ्ते तक यह फीचर लॉन्च हो जाएगा।