100 करोड़ पुराने एंड्रॉयड डिवाइस पर मंडरा रहा है हैक होने का खतर
क्या है खबर?
अगर आप पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
एक रिपोर्ट में पता चला है कि लगभग 100 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैब में बड़ी खामी है, जिसका फायदा हैकर उठा सकते हैं।
दरअसल, इन स्मार्टफोन्स में नई सिक्योरिटी अपडेट नहीं आती हैं इस वजह से ऐसे स्मार्टफोन को हैक करना हैकर्स के लिए आसान है।
आइये, जानते हैं कि कौन से स्मार्टफोन हैकर्स के लिए हैक करना आसान है।
हैकिंग
इन स्मार्टफोन्स पर मंडरा रहा है खतरा?
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड 4 और एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाले स्मार्टफोन में सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलती हैं, जिस कारण इन्हें हैक करना आसान है।
गूगल की तरफ से मिले डाटा के आधार पर पता चला है कि पांच एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स में दो को जरूरी अपडेट नहीं मिल पाती है।
फिलहाल इन डिवाइस में किसी तरह की समस्या नहीं आ रही है, लेकिन सिक्योरिटी अपडेट न आने के कारण इन्हें निशाना बनााय जा सकता है।
जानकारी
लाखों लोगों को भुगतना पड़ सकता है नतीजा
रिपोर्ट बनाने वाली कंपनी विच के एडिटर केट बेवन ने कहा, "यह चिंता की बात है कि सिक्योरिटी अपडेट न मिलने पर एंड्रॉयड डिवाइस की सुरक्षा से समझौता होता है। अगर फोन हैक होता है तो इससे लाखों लोगों को नतीजा भुगतना पड़ सकता है।"
बयान
सरकार को कानून बनाने की जरूरत- बेवन
उन्होंने कहा कि गूगल और फोन निर्माता कंपनियों को इस बारे में बताना चाहिए वो कब तक इन डिवाइस पर सिक्योरिटी अपडेट देते रहेंगे और वो कब तक प्रभावी रहेंगे। साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब अपडेट प्रभावी नहीं होती तो ऐसी सूरत में यूजर्स को क्या करना चाहिए। सरकार को भी इस बारे में फोन निर्माता कंपनियों से बात कर कानून बनाना चाहिए ताकि लोगों को सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना न करना पड़े।
तरीका
अपने फोन में ऐसे डाउनलोड करें अपडेट
2012 और उससे पहले लॉन्च हुए एंड्रॉयड डिवाइस हैकर्स के लिए हैक करना आसान है। इनमें सैमसंग गैलेक्सी S3 और सोनी एक्सपीरिया S जैसे फोन शामिल है।
अगर आपके पास दो साल से पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन तो आप ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन की सेंटिंग में जाकर सिस्टम में जाएं। इसके बाद एंड्रॉयड सिस्टम में जाकर आप नई अपडेट देख सकते हैं।
जानकारी
ऐप डाउनलोड करते समय बरतें सावधानी
अगर आप फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो आपका स्मार्टफोन हैकर्स के निशाने पर हो सकता है। साथ ही आपको एंटी-वायरस ऐप डाउनलोड करते समय भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।