Page Loader
जियो फाइबर को टक्कर देने की तैयारी में एयरटेल, लाएगी नया एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स

जियो फाइबर को टक्कर देने की तैयारी में एयरटेल, लाएगी नया एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स

Aug 22, 2019
12:48 pm

क्या है खबर?

सस्ते इंटरनेट डाटा और फ्री कॉलिंग समेत कई शानदार ऑफर से धूम मचा चुकी रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में उतरने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी कम दाम में ब्रॉडबैंड यूजर्स को शानदार पैकेज देगी। इसे देखते हुए दूसरी कंपनियां भी अपने यूजर्स बचाने की कोशिश में लग गई है। जियो की कंपीटिटर कंपनी एयरटेल ने जियो के इस कदम को चुनौती देने के लिए काम शुरू कर है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

योजना

एंड्रॉयड बेस्ड सेट-टॉप बॉक्स लाएगी एयरटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल अब एंड्रॉयड बेस्ड सेट-टॉप बॉक्स पर काम कर रही है। इसमें यूजर्स को OTT सर्विस की प्रीमियम एक्सेस, HD चैनल, वर्चुअल रिएल्टी ऐप्स और इंटरेक्टिव गेम्स आदि की सर्विस मिलेगी। कंपनी अपने मिड और टॉप लेवल पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए यह ऑफर लाएगी। यानी इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने कंपनी के महंगे पोस्टपेड प्लान ले रखे हैं। साथ ही इसके प्रीमियम टैरिफ प्लान लेने वाले यूजर्स को कंपनी फ्री में HD TV देगी।

जानकारी

जियो भी दे रही है ऐसा ऑफर

रिलायंस जियो भी जियो फाइबर का सालाना प्लान लेने वाले यूजर्स को 4K सेट टॉप बॉक्स या 4K LED TV फ्री में दे रही है। अगर आप यह सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने का तरीका यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

प्लान

अपने प्लान्स में भी बदलाव करेगी एयरटेल

टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और दूसरी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जियो के आने से टेलीकॉम सेक्टर की हालत बदल गई और दूसरी कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं। एयरटेल एंड्रॉयड टीवी सेट टॉप बॉक्स के साथ-साथ अपने प्लान में भी बदलाव करने की योजना बना रही है। एयरटेल के इस कदम को जियो की सर्विस को चुनौती देने वाला माना जा रहा है।

एयरटेल ब्लैक

एयरटेल थैंक्स के तहत मिलेगा पैकेज

कंपनी 'एयरटेल थैंक्स' प्रोग्राम के तहत 'एयरटेल ब्लैक' पैकेज लाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें यूजर्स को कई प्रीमियम ऐप्स, OTT प्लेटफॉर्म की एक्ससे, इंटरनेशनल रोमिंग में भारी डिस्काउंट, कंज्यूमर ब्रांड्स पर छूट और दूसरे कई प्रकार के ऑफर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 'एयरटेल थैंक्स' प्रोग्राम शुरू किया था। हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए फ्री हैल्लो ट्यून सर्विस शुरू की है।

योजना

यूजर्स को प्रीमियम प्लान में लाने की योजना

बताया जा रहा है कि 'एयरटेल ब्लैक' के साथ कंपनी सस्ते प्लान इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्रीमियम प्लान में लाना चाहती है। अभी कंपनी के पोस्टपेड प्लान 499 रुपये प्रति महीने से शुरू हो रहे हैं। इसमें यूजर्स को 75GB तक 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, तीन महीनेे तक नेटफ्लिक्स का एक्सेस, एक साल का प्राइम वीडियो का एक्सेस और एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड मिलते हैं। अब कंपनी इस प्लान के यूजर्स को प्रीमियम प्लान में लाने की कोशिश में है।