Page Loader
12 दिसंबर को ईशा अंबानी के अलावा इन चार हस्तियों ने भी की शादी

12 दिसंबर को ईशा अंबानी के अलावा इन चार हस्तियों ने भी की शादी

Dec 13, 2018
08:02 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस शादी को उद्योग जगत की अब तक की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल शादी में राजनीति, खेल, बॉलीवुड समेत अन्य कई हस्तियां शामिल हुईं थीं। इस शादी की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। आइये जानते है 12 दिसंबर को ही इससे अलग और कौन सी बड़ी शादियां हुई।

अदिति गुप्ता

अदिति गुप्ता व कबीर चोपड़ा की शादी

'किस देश है मेरा दिल' सीरियल से घर-घर में छा जाने वाली टेलीविज़न अभिनेत्री अदिति गुप्ता ने भी 12 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेड कबीर चोपड़ा से शादी कर ली। 'इश्कबाज' अदाकारा ने अपनी शादी में सुनहरे रंग का लहंगा पहना था जबकि कबीर ने हल्के हरे रंग की शेरवानी पहनी हुई थी। अदिति की शादी में अभिनेत्री दृष्टि धामी, अर्जुन बिजलानी, अनीता हसनंदानी, करण पटेल और अली जैसे कई अन्य सितारे पहुंचे थे।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा व गिन्नी की शादी

कपिल ने गिन्नी के साथ 12 दिसंबर को शादी कर ली हैंं। यह शादी जालंधर में संपन्न हुई। कॉमेडियन कपिल ने दो रीति-रिवाज़ से शादी की। पहले सिख और फिर हिंदू रीति से विवाह की रस्मों को संपन्न किया गया। कपिल ने इस दौरान हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी और गिन्नी लाल जोड़े में थीं। इस शादी मेें शामिल होने कॉमेडियन भारती, कृष्णा, सुदेश और रित्विक सहित टेलीविज़न की कई हस्तियां पंजाब पहुंची थीं।

रघु राम

रघु राम व नताली डि लुसियो की शादी

रोडीज़ फेम रघु राम ने भी 12 दिसंबर को अपनी र्लफ्रेंड नताली डि लुसियो से शादी रचा ली है। यह शादी बाकी की शादियों से अलग रही। रघु ने गोवा में शादी की व गोवा के स्टाइल में शादी के कार्यक्रम संपन्न हुए। रघु ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दोनोंं ने इसी साल अगस्‍त में टोरंटो में सगाई की थी। बिग बॉस 12 के प्रतिभागी करणवीर पत्नी के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शादी की रस्मों के दौरान रघु व नताली

पारुल चौहान

पारुल चौहान व चिराग ठक्‍कर की शादी

12 दिसंबर को टेलीविज़न जगत की मशहूर अभिनेत्री पारुल चौहान भी शादी के बंधन में बंध गईं हैं। 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड चिराग ठक्‍कर को हमसफर चुन लिया है। पारुल और चिराग ने बुधवार को मुंबई के इस्‍कॉन मंदिर में शादी की। पारुल ने अपनी शादी पर लाल रंग की साड़ी पहनी थी जबकि चिराग क्रीम और महरून शेरवानी में दिखे। पारुल की चिराग से 2015 में मुलाकात हुई थी।