
108MP कैमरा से लेकर किफायती आईफोन तक, इस साल लॉन्च होंगे ये फोन
क्या है खबर?
बीते साल कई स्मार्टफोन बाजार में आए। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और आईफोन 11 सीरीज ने बटोरी।
इस साल भी कई ऐसे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इनमें गूगल से लेकर ऐपल और मोटोरोला के स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से किसी का कैमरा खास होने वाला है तो किसी की टेक्नोलॉजी नई होने वाली है।
आइये, नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स पर।
Google Pixel 4a
भारत में गूगल लॉन्च कर सकती है पिक्सल 4a
गूगल ने पिछले साल पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL को लॉन्च किया था, लेकिन राडार-बेस्ड मोशन-सेंसिंग फीचर के कारण इसे भारत में नहीं उतारा था। माना जा रहा है कि कंपनी बिना इस फीचर के एक नया स्मार्टफोन 4a भारत में लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में पिक्सल सीरीज स्मार्टफोन्स के लगभग सभी फीचर्स होंगे।
सेल्फी कैमरा के लिए इसके फ्रंट में पंच होल दिया जा सकता है। इसकी कीमत 4 और 4XL से कम रहेगी।
iphone 12
आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है ऐपल
ऐपल ने पिछले साल आईफोन 11 सीरीज लॉन्च कर बाजी मार ली थी। अब तक कैमरे के मामले में एंड्रॉयड से पीछे चल रही ऐपल ने आईफोन 11 सीरीज में बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया था।
इस साल कंपनी आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो लॉन्च कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी आईफोन 9 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
इस सीरीज में छोटे साइज वाले और किफायती आईफोन बाजार में उतारे जाएंगे।
Motorola Razr
मोटोरोला रेजर का हो रहा बेसब्री से इंतजार
मोटोरोला अपना आइकॉनिक फोन फोल्डेबल रेजर दोबारा बाजार में उतारने जा रही है।
यह बात साफ है कि यह सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और हुवाई मेट X जितना भारी नहीं होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को आगे खिसका दिया है।
म्यूजिक चलाने, नोटिफिकेशन देखने, कॉल का जवाब देने और सेल्फी लेने जैसे कामों के लिए इस फोन को अनफोल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्मार्टफोन के शौकीन लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Samsung Galaxy Fold 2
सैमसंग लॉन्च कर सकती है गैलेक्सी फोल्ड 2
सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया था। शुरुआत में इस फोन को अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे, जिसके बाद इसकी कुछ खामियों को दूर किया गया।
अब कंपनी इस साल इसका नया वर्जन फोल्ड 2 लॉन्च किया जा सकता है। फोल्ड में प्लास्टिक कवर दिया गया है।
फोल्ड 2 में इसकी जगह ग्लास कवर दिया जाएगा। इसकी कीमत गैलेक्सी फोल्ड से कम हो सकती है। अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है।
Xiaomi Mi Note 10
शाओमी लॉन्च करेगी Mi नोट 10
किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर बाजार में अपना परचम लहराने वाली चीनी कंपनी शाओमी इस साल Mi नोट 10 भारत में लॉन्च कर सकती है।
यह पैंटा-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 108MP कैमरा है। इसमें 5,260mAh बैटरी लगी होगी।
माना जा रहा है कि इसे साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 47,000 रुपये के आसपास हो सकती है। पिछले साल इसे यूरोप और चीन में लॉन्च किया गया था।