
कैसी रही ईशा अंबानी व आनंद पीरामल की शादी, देखें तस्वीरें और वीडियो
क्या है खबर?
ईशा अंबानी व आनंद पीरामल बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी का कार्यक्रम अंबानी के घर एंटीलिया में संपन्न हुआ।
समारोह में राजनीति, खेल, बॉलीवुड जगत समेत विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं थीं।
इस शादी को उद्योग जगत की अब तक की सबसे बड़ी शादी बताया जा रहा है। ईशा की शादी के पहले के कार्यक्रम की अपेक्षा विवाह समारोह में सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रण दिया गया था।
ईशा अंबानी
ईशा की शादी की तस्वीरें आईं सामने
इस शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ईशा व आनंद विवाह रस्मों के दौरान बैठे हुए हैं।
एक अन्य तस्वीर में पंडित जी रस्मों के दौरान मंत्रोच्चारण कर रहे हैं और ईशा व आनंद उनको ध्यान से सुन रहे हैं।
इन तस्वीरों में एक बेहद खूबसूरत तस्वीर है, जिसमें ईशा अपने भाइयों के साथ शादी की रस्मों के लिए जाती दिख रहीं हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
भाइयों के साथ ईशा अंबानी
आनंद पीरामल
शादी का वीडियो आया सामने
शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो वरमाला के दौरान का है, इसमें ईशा व आनंद एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं।
वीडियो में मुकेश-नीता व अनिल अंबानी भी नज़र आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस शादी में लगभग Rs. 700 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं।
सिर्फ ईशा की शादी के कार्ड की कीमत ही Rs. 3 लाख से ज़यादा की बताई जा रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
वरमाला की रस्म के दौरान ईशा-आनंद
हस्तियां
शादी में शामिल हुईं ये बड़ी हस्तियां
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक हस्तियां ईशा-आनंद को आशीर्वाद देने पहुंची थीं।
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी समारोह का हिस्सा बनीं।
बॉलीवुड से शाहरुख, आमिर, शाहिद, रणवीर, दीपिका, प्रियंका, आलिया सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सचिन तेंदुलकर, महेश भूपति सहित खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भी समारोह में पहुंची थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ईशा-आनंद की शादी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
रिसेप्शन
शुक्रवार को रिसेप्शन
शादी के बाद अब रिसेप्शन शुक्रवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मैदान में होगा।
शादी के बाद ईशा अपने पति के साथ नए घर में प्रवेश करेंगी। मुंबई में स्थित इस घर की कीमत $64 लाख (लगभग Rs. 46 करोड़ 16 लाख) बताई जा रही है।
गौरतलब है कि सितंबर में इटली के लेक कोमो में आनंद-ईशा की सगाई हुई थी। सगाई में मेहमानों की आवभगत में लगभग Rs. 10 करोड़ खर्च हुए थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट