पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, लगातार 18वें दिन बढ़े दाम
बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। 7 जून के बाद अब तक डीजल की कीमत 10.49 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा नहीं किया, जिसके बाद दिल्ली में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल 48 पैसे महंगा होकर 79.88 रुपये और पेट्रोल 79.76 रुपये के हिसाब से बिक रहा है।
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
एक सरकारी तेल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जिसका मतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60-70 पैसे प्रति लीटर इजाफा होना था, लेकिन तेल कंपनियों ने इस बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों पर जाने से रोका है। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लागू की गई ऊंची टैक्स दरों के कारण तेल के दाम आसमान छू रहे हैं।
महानगरों में ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
तेल कंपनियों ने 82 दिन बाद 7 जून से तेल की कीमतों में रोजाना बदलाव करना शुरू किया था। इससे डीजल के दाम अब तक के और पेट्रोल के दाम दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को कोलकाता में पेट्रोल 75.06 रुपये और डीजल 81.45 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 78.22 और डीजल 86.54 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 77.17 रुपये और डीजल 83.04 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
कैसे तय होते हैं तेल के दाम?
तेल की कीमतें विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर बदलती रहती है। इन्ही मानकों के आधार पर तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इसके बाद डीलर अपना लाभ ईंधन की कीमतों में जोड़ते हैं। यह सब मिलाकर होने वाला कुल योग ग्राहक से एक लीटर ईंधन के बदले लिया जाता है। तेल कंपनियां रोजाना सुबह छह बजे तेल के दामों में बदलाव करती है।
कैसे जानें अपने शहर में तेल के दाम?
आप घर बैठे-बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको RSP उसके बाद स्पेस देकर पेट्रोल पंप का डीजल कोड लिखकर 92249 92249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर के लिए अलग-अलग कोड निर्धारित किया गया है। आप यहां टैप कर अपने शहर का कोड जान सकते हैं। इसके अलावा आप तेल कंपनियों की वेबसाइट पर भी जाकर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
तेल के बढ़ती कीमतों के कारण विपक्ष के निशाने पर सरकार
देश में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने मंगलवार को कीमतों में इजाफे को 'अन्याय' बताते हुए सरकार से लोगों को राहत देने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकारिणी समिति ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार ने दाम कम नहीं किए तो लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस के अलावा वामपंथी पार्टियों ने भी इस मामले में सरकार की आलोचना की है।