कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और उनके भाई को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
देश में चल रही कोरोना की दहशत के बीच शुक्रवार को एक शख्स ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और उनके चचेरे भाई सुदीप को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप गया। इसके बाद पंचकुला के सेक्टर-5 थाना में पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक सुरजेवाला को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है।
आरोपी ने 25 मिनट में तीन बार फोन कर दी धमकी
सेक्टर-5 के थानाप्रभारी ललित कुमार ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले सुबह 09:50 बजे रणदीप सुरजेवाला के पंचकूला में सेक्टर-6 स्थित घर के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया था। वह फोन उनके चचेरे भाई सुदीप ने उठाया तो आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। इसके एक मिनट बाद उसने फिर फोन किया और उनकी लोकेशन पता होने तथा गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने 10:15 बजे फोन किया और धमकी दी।
आरोपी ने खुद को बताया माफिया गिरोह का सदस्य
थानाप्रभारी ने बताया कि फोन करने वाले आरोपी ने खुद को मुख्तार अंसारी, राजा भैया और पापू यादव की अगुवाई वाले गिरोह का सदस्य बताया था। इसके अलावा उसने खुद को उत्तर प्रदेश का एक बड़ा गैंगस्टर होने का भी दावा किया था।
कॉल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी को तलाश रही पुलिस
थानाप्रभारी ललित कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (किसी व्यक्ति को जान से मारने या आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लैंडलाइन फोन की कॉल लिस्ट निकलवाई गई है। इसके आधार पर आरोपी के नंबरों का पता लगाकर उसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रणदीप सूजेवाला को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि रणदीप सुरजेवाला को पहले भी बदमाश सुरिंदर ग्योंग की ओर से इस तरह के धमकी भरे फोन आते रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में भी मामले दर्ज करा रखे हैं। इसके अलावा सुरजेवाला ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर करके सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की थी। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें वाई कैटेगरी की सेंट्रल एजेंसी (दिल्ली पुलिस) की सिक्योरिटी देने का आदेश दिया था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मिली थी धमकी
गत एक अप्रैल को एक युवक ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने 25 लाख रुपये का इनाम की भी घोषणा की थी। पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार किया था।