कांग्रेस नेता ने छिपाई तबलीगी जमात कार्यक्रम में जाने की बात, अब परिवारवाले हुए कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण का केंद्र बनकर उभरे तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने का क्रम रुक ही नहीं रहा है। अब दिल्ली के द्वारका थाना क्षेत्र में कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद, उसकी पत्नी (वर्तमान पार्षद) और पुत्री के संक्रमण की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि पार्षद मार्च में जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था और उसने पुलिस से यह बात छिपा ली थी। पुलिस ने अब उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हुआ खुलासा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गत दिनों दीनपुर के पूर्व पार्षद की तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिली तो उसे घर में क्वारंटाइन किया गया। बुधवार को जांच में वह घर नहीं मिला। इसके बाद उसकी और उसके परिवार की जांच कराई, जिसमें तीनों के संक्रमण की पुष्टि हो गई। इस पर उसकी कॉल रिकॉर्ड निकलवाकर पूछताछ की गई तो इसमें उसके जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की बात सामने आ गई।
पुलिस ने दीनपुर इलाके को किया सील
पूर्व पार्षद, उसकी पत्नी और बेटी के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 250 घरों वाले दीनपुर इलाके को पूरी तरह से सील करते हुए उसे कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा वहां के निवासियों पर घर से बाहर निकलने की पाबंद लगाई गई है। इसी तरह पार्षद और उसके परिवार को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के अन्य संदिग्ध की पहचान कर जांच का कार्य शुरू किया गया है।
हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगा रही पुलिस
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लिए 22 हॉटस्पॉट चिहि्नत किए गए हैं। पुलिस क्षेत्रों के लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का पता लगा रही है। इसके लिए 10,000 से अधिक मोबाइल फोन रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
भारत के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित तबलिगी जमात से जुड़े
बता दें कि तबलीगी जमात का एक धार्मिक कार्यक्रम भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का केंद्र बन गया था। मार्च में तबलीगी जमात ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में स्थित मस्जिद में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें देश-विदेश के मौलवियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें हजारों अनुयायी शामिल हुए और कोरोना से संक्रमित होकर घर चले गए। राज्यों के अधिकारियों ने जमातियों से खुद को क्वारंटाइन करने के लिए कहा है।
यह है भारत और दिल्ली की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 12 घंटे में सामने आए 547 नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 6,412 हो गई है। करीब 504 ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 199 है। पिछले 12 घंटे में देश में 30 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 720 पहुंच गई है। इसके अलावा वहां अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 60 प्रतिशत संक्रमित जमात से जुड़े हैं।