
ITR दाखिल करते समय करें सही फॉर्म का चुनाव, जानिए आपके लिए कौन-सा सही
क्या है खबर?
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर नजदीक आ रही है। ऐसे में सभी पर इसको लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। ITR भरते समय सही फॉर्म चुनना बहुत जरूरी है। इससे आपको इनकम टैक्स फाइल करना आसान हो जाता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके लिए कौन-सा ITR फॉर्म सही है, क्योंकि गलत फॉर्म भरने से आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। आइये जानते हैं आपके लिए कौन-सा फॉर्म भरना सही होगा।
ITR 1&2
किसे भरना चाहिए ITR-1 और ITR-2?
ITR-1 (सहज): यह फॉर्म उन करदाताओं द्वारा उपयोग किया जाता है, जिनकी आय वित्तीय वर्ष के दौरान 50 लाख रुपये से कम है। इनकी आय मुख्य रूप से वेतन, घर की संपत्ति, पारिवारिक पेंशन, कृषि, दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ और अन्य स्रोतों से आती है। ITR-2: आय 50 लाख से ज्यादा है, तो ITR 2 फॉर्म का उपयोग करें। यह ध्यान रखें कि आपकी आय व्यवसाय या किसी साझेदारी फर्म से प्राप्त ब्याज, वेतन, बोनस से नहीं होनी चाहिए।
ITR-3,4&5
कौन हैं ITR-5 के लिए पात्र?
ITR-3: यह फॉर्म उन करदाताओं के लिए है, जिनकी आय व्यवसाय या पेशे से लाभ या प्राप्ति से होती है। सभी फ्रीलांसर, खुद का व्यवसाय करने वाले लोग इसमें शामिल हैं। ITR-4 (सुगम): इसका उपयोग वो करते हैं, जिनकी आय वित्तीय वर्ष के दौरान 50 लाख से अधिक नहीं है, लेकिन आय व्यवसाय से होती है। ITR-5: यह फर्म और सीमित देयता भागीदारी (LLP), व्यक्तियों के संघ (AOP) और व्यक्तियों के निकाय (BOI) के लिए होता है।