
पार्सल की डिलीवरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानिए कैसे करें बचाव
क्या है खबर?
ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार बदलाव आता जा रहा है। जालसाज नई-नई चालों से लोगों को फंसा रहे हैं। अब एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें धोखेबाज इंडिया पोस्ट के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। इनमें पार्सल गलत पते पर भेजे जाने का हवाला देकर आपकी निजी जानकारी तक जुटा ली जाती है। आइए जानते हैं पार्सल के जरिए धोखाधड़ी कैसे की जा रही है और इससे कैसे बचें।
तरीका
कैसे हो रही यह धोखाधड़ी?
इन मैसेजों में दावा किया जाता है कि आपका पार्सल गलत पते की वजह से डिलीवर नहीं हो सका है। साथ ही एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक कर पता अपडेट करने और सर्विस चार्ज देने को कहा जाता है। यह मैसेज दिखने में बिल्कुल असली जैसे होते हैं और जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो वह एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है। यहां दर्ज की गई जानकारी ठग के हाथ लग जाती है।
बचाव
कैसे करें धोखाधड़ी से बचाव?
इस जानकारी की मदद से ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं या उसका डाटा गलत कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको किसी पार्सल से जुड़ा मैसेज मिले और उसमें किसी लिंक पर क्लिक करने या भुगतान करने को कहा जाए तो सावधान हो जाएं। बिना पुष्टि किए OTP या कोई भी जानकारी शेयर न करें और ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें या साइबर सेल में रिपोर्ट करें।