Page Loader
अमेरिका: राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए ट्रंप ने 2020 में नहीं भरा इनकम टैक्स
अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं भरा इनकम टैक्स (तस्वीरः विकिमीडिया)

अमेरिका: राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए ट्रंप ने 2020 में नहीं भरा इनकम टैक्स

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2022
02:47 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शासन के अंतिम वर्ष 2020 में कोई इनकम टैक्स नहीं जमा किया। उन्होंने सूचना दी थी कि उनको अपने विस्तृत व्यावसायिक हितों से नुकसान हुआ है। यह रिपोर्ट डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव में लंबी लड़ाई के बाद 'वे एंड मीन्स कमेटी' की ओर से जारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार, चार साल के दौरान ट्रंप की आय और टैक्स भरने के दायित्व में नाटकीय तरीके से उतार-चढ़ाव देखा गया।

खुलासा

समिति ने ट्रंप की कटौतियों पर उठाया सवाल

कांग्रेस की समिति ने रिपोर्ट में बताया कि दस्तावेज के अनुसार ट्रंप और पत्नी मेलानिया ने चार साल में कुछ ही टैक्स जमा किये। वे कई सालों तक अपने इनकम टैक्स को कम करने में समर्थ थे, क्योंकि ट्रंप के व्यवसाय से होने वाली आय उनकी कटौतियों और घाटों से अधिक थी। समिति ने कुछ कटौतियों की वैधता पर भी सवाल उठाया जिसमें 7,579 करोड़ रुपये की कटौती भी शामिल है। समिति रिटर्न के पूर्ण विवरण को जल्द जारी करेगी।