
व्हाट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए हो सकता है डिलीट, भूलकर भी न करें यह काम
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना यूजर के लिए भारी पड़ सकता है। उनका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है। इतना ही नहीं आपका सारा डाटा भी डिलीट हो सकता है। यह सुरक्षा, डाटा स्टोरेज को मैनेज करने और यूजर्स की गोपनीयता के लिए करती है। इसके लिए स्थिति के हिसाब से 2 अगल-अलग नियम लागू होते हैं। आइये जानते हैं आपका व्हाट्सऐप अकाउंट कब डिलीट किया जा सकता है।
पहला नियम
इतने दिन बाद डिलीट हो जाएगा अकाउंट
व्हाट्सऐप के अनुसार, 120 दिनों तक इनएक्टिव रहने वाले अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाते हैं। इनएक्टिव का मतलब है कि इस दौरान ऐप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हुआ है। दरअसल, बिना इंटरनेट के ऐप को खोलना एक्टिव नहीं माना जाता। अकाउंट इनएक्टिव है तो आपको 'व्हाट्सऐप प्रोफाइल ऑटोमैटिकली हटा दी गई है' या 'यूजर की प्रोफाइल पिक्चर हटा दी गई' नोटिफिकेशन दिखाई दे सकता है। इससे बचने के लिए इंटरनेट के साथ ऐप को खोलना जरूरी है।
दूसरा नियम
इस स्थिति में जल्दी डिलीट हो जाएगा अकाउंट
कुछ मामलों में व्हाट्सऐप सिर्फ 45 दिनों तक इनएक्टिव रहने के बाद अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है। ऐसा तब होता है, जब किसी मोबाइल नंबर को दूसरे नए यूजर को दे दिया जाता है। वह व्यक्ति अपने डिवाइस पर व्हाट्सऐप एक्टिवेट करता है, तो कंपनी मान लेती है कि अब यह नंबर दूसरे यूजर को जारी कर दिया है। इसके बाद प्लेटफॉर्म इससे जुड़े सभी पिछले अकाउंट डाटा को डिलीट कर देती है।
चैट हिस्ट्री
ऐसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं डाटा
डिलीट किए गए अकाउंट व्हाट्सऐप के सर्वर से भी हटा दिए जाते हैं, लेकिन यूजर्स के पास उनके डिवाइस पर बैकअप स्टोर है तो वे उसी नंबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन करके अपनी चैट हिस्ट्री को रीस्टोर कर सकते हैं। डिवाइस पर स्टोर किया गया डाटा तब तक मौजूद रहेगा, जब तक कि व्हाट्सऐप अनइंस्टॉल न हो जाए। अगर, यूजर उसी नंबर और डिवाइस का उपयोग करके ऐप को फिर से एक्टिवेट करता है तो डाटा को दोबारा प्राप्त हो जाएगा।