Page Loader
बिना क्रेडिट स्कोर के भी पा सकते हैं लोन, जानिए 5 शानदार विकल्प 
क्रेडिट स्कोर के बिना भी आपको लोन की कई सुविधाएं मिलती हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

बिना क्रेडिट स्कोर के भी पा सकते हैं लोन, जानिए 5 शानदार विकल्प 

Jul 22, 2025
07:47 pm

क्या है खबर?

कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं, जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे समय पर्सनल लोन आपकी आवश्यकता को पूरा करता है। अगर, आपने कभी कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो पूरी संभावना है कि आपके पास अभी तक क्रेडिट स्कोर न हो। इसके बिना शायद कोई बैंक आपको लोन नहीं दे। आज हम आपको ऐसे विकल्प बता रहे हैं, जो बिना क्रेडिट स्कोर के पैसे की जरूरत को पूरा करते हैं।

आसान तरीका 

इस तरीके से सबसे तेज मिलता है लोन 

गोल्ड लोन: सोना नकदी की कमी होने पर वित्तीय सहारा होता है। आप सोने को गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती। यह सबसे आसान और तेज तरीका है और सोने के बाजार मूल्य का लगभग 75 प्रतिशत लोन मिलता है। पीयर-टू-पीयर (P2P): P2P उधार देने वाले प्लेटफॉर्म लोन लेने वालों को सीधे निवेशकों से जोड़ते हैं। ये ऐसा माध्यम बनाते हैं, जहां पैसे वाले लोग जरूरतमंदों को उधार देते हैं।

अग्रिम वेतन

कंपनियां भी कर्मचारियों को देती हैं यह विकल्प 

अग्रिम वेतन: कुछ कंपनियां खुद या थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के माध्यम से वेतनभोगी कर्मचारी बिना कागजात और क्रेडिट हिस्ट्री के रूप में अग्रिम वेतन के रूप में लोन देती हैं। क्रेडिट यूनियन और सहकारी ऋणदाता: क्रेडिट सोसाइटी और सहकारी ऋणदाता अपने सदस्यों को छोटे-छोटे लोन देते हैं। सह-आवेदक आधारित ऋण: यह ऐसे व्यक्ति के साथ संयुक्त रूप से ऋण के लिए आवेदन करना है, जिसकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो। यह आपको बेहतर शर्तों के योग्य बनाता है।