Page Loader
रात में कार चलाते समय कहां रखें निगाहें? इन तरीकों को अपनाएं 
रात में सामने से आने वाले वाहनों की रोशनी चकाचौंध पैदा करती है

रात में कार चलाते समय कहां रखें निगाहें? इन तरीकों को अपनाएं 

Jul 06, 2025
05:36 pm

क्या है खबर?

रात में गाड़ी चलाना कई बार मुश्किलों से भरा हो सकता है। सामने से आते वाहनों की हेडलाइट्स की रोशनी आंखों में चकाचौंध पैदा कर देती है। इससे सड़क पर देखना न केवल मुश्किल हो जाता है, बल्कि कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है। ऐसे में सड़क पर बेहतर दृश्यता की जरूरत होती है, जो ड्राइविंग को सुरक्षित बना सकती है। आइये जानते हैं रात में कार चलाते समय किन बातों का ध्यान रखें।

निगरानी 

कहां रखनी चाहिए निगाहें?

रात के समय गाड़ी चलाते समय अपनी निगाहे सामने से आ रहे वाहन की हेडलाइट पर केंद्रित न करें। इससे उसकी तेज रोशनी आंखों में चकाचौंध पैदा कर सकती है। इससे आपको सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देगा और हादसा हो सकता है। इसके बजाय अपनी आंखों को सड़क की बाईं ओर या अपनी लेन के बाईं किनारे पर रखें। इससे आपको अपनी लेन में बने रहने में मदद मिलेगी और रोशनी का प्रभाव आंखों पर नहीं पड़ेगा।

हाई बीम 

हाई बीम लाइट का सावधानी से करें इस्तेमाल

हाई बीम का उपयोग: सामने कोई वाहन नहीं हो तो हाई बीम लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको सड़क पर बेहतर दृश्यता मिलती है। सामने से कोई वाहन आने पर हेडलाइट्स को लो बीम पर कर लें, जिससे दूसरे वाहन चालक में आपकी हेडलाइट की तेज रोशनी से चकाचौंध नहीं होगी। डिमिंग रियरव्यू मिरर का उपयोग: लेटेस्ट कारों में डिमिंग या नाइट मोड वाला रियरव्यू मिरर होता है, जिसे एडजेस्ट करने से रोशनी सीधी आंखों पर नहीं पड़ती।

हेडलाइट 

हेडलाइट को रखें साफ 

हेडलाइट का सही समायोजन: रात में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए गंदी और गलत तरह से सेट हेडलाइट्स आंखों पर अतिरिक्त दबाव डालती हैं। इसे सही कोण पर सेट करना बेहतर दृश्यता प्रदान करेगा। आंखों को आराम: आपको लगे की आंखें थक गई है या रोशनी परेशान कर रही है तो कुछ देर पलकों को झपकाए और कुछ देर गाड़ी पार्क कर आंखों को आराम दें। एंटी-ग्लेयर चश्मा: ये चश्मे रोशनी की चमक को कम करने में मददगार होते हैं।