
पुरानी कार बेचने से पहले करें ये जरूरी तैयारियां, मिलेगी अच्छी कीमत
क्या है खबर?
अगर आप अपनी पुरानी कार बेचने की सोच रहे हैं, तो बिना तैयारी के सौदा करना नुकसानदेह हो सकता है। कार की सही कीमत मिलने और झंझट से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई लोग जल्दबाजी में कार बेच देते हैं, जिससे बाद में पेपरवर्क, ट्रांसफर या पैसे को लेकर दिक्कत हो सकती है। इसीलिए कार बेचने से पहले कुछ आसान लेकिन जरूरी कदम उठाना जरूरी है।
#1
कंडीशन सुधारें और साफ-सफाई करवाएं
कार बेचने से पहले उसकी पूरी साफ-सफाई और छोटी-मोटी मरम्मत जरूर करवा लें, चाहे वह बाहरी हो या अंदरूनी। अगर कार बाहर से चमकदार और अंदर से साफ-सुथरी हो तो खरीदार पर अच्छा असर पड़ता है और वह भरोसा भी करता है। अगर कोई खरोंच, टूटी बत्ती या डेंट है, तो उसे ठीक कराना बेहतर होता है। इससे कार की वैल्यू बढ़ती है और खरीदार को कम दाम पर मोलभाव करने का मौका नहीं मिलता।
#2
सभी दस्तावेज रखें तैयार और सही
कार बेचने से पहले उससे जुड़े सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC), टैक्स रसीद और सर्विस रिकॉर्ड एक जगह तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत दिखाया जा सके। अगर किसी दस्तावेज की वैधता खत्म हो गई है, तो उसे समय पर रिन्यू करा लें ताकि सौदे में रुकावट न आए। इसके अलावा, फॉर्म 29 और 30 जैसे ट्रांसफर से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी तैयार रखना जरूरी है, ताकि बाद में कोई कानूनी परेशानी न हो।
#3
ओनरशिप ट्रांसफर और पेमेंट का रखें ध्यान
कार बेचने के बाद यह सुनिश्चित करें कि गाड़ी की ओनरशिप नए मालिक के नाम पर ट्रांसफर हो गई है। ऐसा न करने पर किसी दुर्घटना या जुर्माने की जिम्मेदारी आपकी रह सकती है। इसके साथ ही, पेमेंट लेते समय नकद या बैंक ट्रांसफर का प्रमाण जरूर रखें। किसी अनजान व्यक्ति को चाबी और कागज सौंपने से पहले पूरी रकम मिलना सुनिश्चित कर लें, ताकि बाद में कोई धोखा न हो।