Page Loader
हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में खिलाफ वनडे में अपना तीसरा शतक लगाया, पूरे किए 4,000 रन
रमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में खिलाफ वनडे में अपना तीसरा शतक लगाया, पूरे किए 4,000 रन

Jul 22, 2025
08:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शानदार शतक (102) लगाया। यह उनके वनडे करियर का कुल 7वां शतक रहा। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 4,000 रन भी पूरे किए। यह इंग्लैंड टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली तीसरी शतकीय पारी (वनडे में) रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

जोरदार रही हरमनप्रीत की पारी 

भारतीय टीम ने जब 81 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब हरमनप्रीत क्रीज पर आई। उन्होंने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद भारतीय कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 82 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। इस बीच उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज (50) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।

उपलब्धि 

इस विशेष सूची में शामिल हुई हरमनप्रीत 

हरमनप्रीत अब वनडे क्रिकेट में 4,000 रन बनाने वाली भारतीय महिला टीम की तीसरी बल्लेबाज बन गई। वह अब मिताली राज और स्मृति मंधाना की विशेष सूची में शामिल हुई। बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान मिताली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानी वाली महिला बल्लेबाज हैं। उन्होंने 232 मैचों में 50.68 की औसत के साथ 7,805 रन बनाए थे। मंधाना अपने करियर में 4,500 से अधिक रन बना चुकी हैं।

शतक 

शतकों के मामले में मिताली की बराबरी की 

क्रिकइंफो के अनुसार, हरमनप्रीत अब भारत की ओर से वनडे में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने मिताली की बराबरी की, जिन्होंने 7 शतक लगाकर संन्यास लिया था। बता दें कि मंधाना वनडे में 10 से ज्यादा शतक (11) लगाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। इनके अलावा किसी अन्य भारतीय के नाम 5 से ज्यादा शतक नहीं हैं। हरमनप्रीत के नाम इस प्रारूप में 19 अर्धशतक भी हैं।

आंकड़े 

हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में अपने 1,000 रन पूरे किए 

अपनी इस शतकीय पारी के साथ हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 30 मैच खेले, जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 47.26 की औसत के साथ 1,087 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के अलावा सिर्फ भारत ही ऐसा देश है, जिसमें भारतीय कप्तान ने 1,000+ रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में 36.95 की औसत से 1,626 रन बनाए हैं।