Page Loader
बाइक को लंबे समय तक खड़ा रखने से पहले क्या करें?
बाइक को लंबे समय तक खड़ा रखने से पहले तैयारियां करना जरूरी है (तस्वीर: पिक्साबे)

बाइक को लंबे समय तक खड़ा रखने से पहले क्या करें?

Jul 11, 2025
09:06 am

क्या है खबर?

अगर आप अपनी बाइक को कुछ हफ्तों या महीनों तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो उसे यूं ही छोड़ना नुकसानदेह हो सकता है। बाइक को लंबे समय तक खड़ा रखने से पहले कुछ जरूरी तैयारियां करना जरूरी है, ताकि उसमें कोई खराबी न आए। ऐसा न करने पर इंजन, बैटरी, टायर और फ्यूल सिस्टम पर असर पड़ सकता है, जिससे बाद में मरम्मत पर काफी खर्चा आ सकता है।

#1

इंजन और बैटरी का रखें खास ध्यान 

बाइक को स्टोर करने से पहले उसका इंजन ऑयल जरूर बदलें, क्योंकि पुराना तेल खड़े-खड़े गाढ़ा हो सकता है और इंजन को जाम कर सकता है। बैटरी को पूरी तरह चार्ज करके अलग से रख देना बेहतर होगा या समय-समय पर बाइक को चालू करें, ताकि बैटरी डिस्चार्ज न हो। अगर बैटरी को पूरी तरह छोड़ दिया जाए तो वह खराब हो सकती है और नई बैटरी की जरूरत पड़ सकती है।

#2

टायर और फ्यूल टैंक का रखें ध्यान 

अगर बाइक लंबे समय तक खड़ी रहती है तो टायर में हवा कम हो सकती है और एक ही जगह से चपटा हो सकता है। इसलिए स्टैंड के साथ टायर का वजन कम रखें या बाइक को समय-समय पर थोड़ा खिसकाएं। फ्यूल टैंक को पूरी तरह भर देना चाहिए, ताकि उसमें जंग न लगे। इसके साथ ही फ्यूल में स्टेबलाइजर डालना भी अच्छा उपाय है, जिससे उसमें मौजूद पेट्रोल खराब नहीं होता।

#3

साफ-सफाई और ढकने का भी रखें ध्यान 

कभी भी बाइक को स्टोर करने से पहले उसे अच्छी तरह धो लें और सूखा लें, ताकि उस पर गंदगी, कीचड़ या नमी से जंग न लगे। अगर बाइक को खुले में रखना है तो उसे अच्छी क्वालिटी के कवर से ढकना जरूरी है, जिससे धूल, धूप और बारिश से सुरक्षा मिल सके। चूहों से बचाने के लिए वायरिंग और सीट के आसपास नेफ्थलीन बॉल्स या अन्य उपाय अपनाना फायदेमंद रहेगा।