Page Loader
ऐपल के बाद ट्रंप की धमकी की लपेटे में आई सैमसंग, जानिए क्या है मामला 
नाल्ड ट्रंप ने सैमसंग को भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है

ऐपल के बाद ट्रंप की धमकी की लपेटे में आई सैमसंग, जानिए क्या है मामला 

May 24, 2025
12:58 pm

क्या है खबर?

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल के बाद अब सैमसंग समेत अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं को भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली है। उन्होंने टेक कंपनियों को साफ कह दिया है कि या तो वे अपने डिवाइस अमेरिका में ही बनाएं या 25 फीसदी टैरिफ झेलने को तैयार रहे हैं। ट्रंप ने भारत समेत अन्य देशों में आईफोन और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन दूसरे देशों में बनाए जाने पर सख्त चेतावनी दी है।

बयान 

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर कहा कि उन्होंने पहले ही ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक को बता दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत या अन्य देशों में नहीं बल्कि, घरेलू स्तर पर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐपल को कम से कम 25 फीसदी टैरिफ देना होगा।" बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह टैरिफ सैमसंग सहित अमेरिका में बिक्री करने वाली सभी स्मार्टफोन कंपनी पर लागू होगा।

असर 

सैमसंग को लग सकता है झटका

ट्रंप की धमकी सिर्फ ऐपल तक सीमित नहीं है। उन्होंने पुष्टि की कि नीति सैमसंग को भी प्रभावित करेगी, जो अपने ज्यादातर फोन दक्षिण कोरिया, वियतनाम, भारत और ब्राजील में बनाती है। सैमसंग ने कई साल पहले चीन से अपना कारोबार समेट लिया था, लेकिन कंपनी को अभी भी अमेरिका में आने वाले फोन को घरेलू स्तर पर न बनाने के लिए टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। इससे अमेरिका में उसके स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा होगा।

इंजाफा 

कितनी बढ़ सकती है आईफोन की कीमत?

दूसरी तरफ टैरिफ बढ़ने से अमेरिका ऐपल को तगड़ा झटका लग सकता है। विश्लेषकों की मानें तो 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने से वहां एक आईफोन की कीमत 250 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3,500 डॉलर (करीब 2.97 लाख रुपये) हो जाने की उम्मीद है। उत्पादन को अमेरिका में स्थानांतरित करने से आईफोन की लागत में उछाल आएगा, जो वर्तमान में लगभग 1,000 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) है। वर्तमान में, अधिकांश आईफोन चीन में बनाए जाते हैं और भारत भी बड़ा केंद्र है।