
विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में किया 40,145 करोड़ का निवेश, जानिए क्यों बढ़ा
क्या है खबर?
विदेशी निवेशक बिकवाली छोड़ अब खरीदारी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, जिससे भारतीय शेयर बाजार में उनका निवेश बढ़ता जा रहा है।
यही कारण है कि पिछले 12 कारोबारी दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने यहां 40,145 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यह बदलाव मुख्य रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बढ़ाए गए टैरिफ पर 90 दिनों तक रोक लगाने की घोषणा और भारत जैसे उभरते बाजारों पर कमजोर डॉलर के प्रभाव के कारण है।
बिकवाली
पहले 3 महीनों में जमकर हुई बिकवाली
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध निवेश किया है। अप्रैल में उन्होंने 4,223 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
इससे पहले 2025 की पहली तिमाही के दौरान FII लगातार बिकवाली करते रहे हैं। इस साल अभी तक कुल 1.29 लाख करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
मार्च में 3,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि जनवरी और फरवरी में क्रमशः 78,027 करोड़ रुपये और 34,574 करोड़ रुपये निकाल लिए।
बदलाव
विदेशी निवेशकों का बदला व्यवहार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ वीके विजयकुमार ने पुष्टि की है कि 2 मई को समाप्त हुए सप्ताह में भी बिकवाली से खरीदारी की ओर रुख जारी रहा।
उन्होंने कहा, "पिछले 12 कारोबारी दिनों के दौरान FII नकदी बाजार में लगातार खरीदार बने रहे हैं।"
यह विदेशी निवेशकों के व्यवहार में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है क्योंकि, इस साल की शुरुआत में वे लगातार बिकवाली कर रहे थे।