सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने आज (10 जुलाई) अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को 47mm आकार में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच दुनिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और दुनिया के अन्य हिस्सों में इसे 24 जुलाई से बुक किया जा सकेगा। इसे इच्छुक खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
वॉच में है AMOLED डिस्प्ले
गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में 327ppi पिक्सल डेनसिटी और 480×480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसमें आराम के लिए नया कुशन डिजाइन और डायनामिक लग सिस्टम शामिल है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को वन UI 6 वॉच के साथ शिप किया जाएगा और यह सैमसंग के एक्सिनोस W1000 चिपसेट से लैस है। बेहतर प्रदर्शन के लिए चिपसेट को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से जोड़ा गया है।
वॉच के हेल्थ फीचर्स
गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स में 100 से अधिक वर्कआउट की निगरानी, वर्कआउट रूटीन फीचर और प्रदर्शन तुलना के लिए रेस सुविधा शामिल है। इसके साथ पहली बार, यूजर्स AGEs इंडेक्स के साथ AGEs को ट्रैक कर सकते हैं, जो चयापचय स्वास्थ्य को दर्शाता है। इसके बॉडी कंपोजिशन टूल, FDA-अधिकृत स्लीप एपनिया ट्रैकिंग के साथ स्लीप एनालिसिस, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, अनियमित हृदय ताल के लिए IHRN, ECG और BP मॉनिटरिंग शामिल हैं।
इसमें है 590mAh की बैटरी
गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में 590mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग का दावा है कि गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में पावर सेविंग में 100 घंटे और एक्सरसाइज पावर सेविंग में 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में एक नया क्विक बटन भी है जो सुरक्षा के लिए इमरजेंसी सायरन के साथ तुरंत वर्कआउट शुरू करने और फंक्शन मैपिंग की अनुमति देता है। इसकी कीमत 649 डॉलर (लगभग 54,000 रुपये) तय की गई है।