ऐपल 2 फोल्डेबल डिवाइस पर कर रही काम, पहला 2026 में होगा लॉन्च- रिपोर्ट
फोल्डेबल आईफोन के बारे में लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं, लेकिन ऐपल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोल्डेबल आईफोन 2026 में लॉन्च हो सकता है। इस बीच ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन ने कहा कि फोल्डेबल आईफोन के साथ-साथ ऐपल एक और फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। अफवाह है कि ऐपल एक फोल्डेबल आईपैड भी बना रही है।
फोल्डेबल आईपैड में होगी 20 इंच की डिस्प्ले
ऐपल एक फोल्डेबल आईपैड पर काम कर रही है, जिसका डिस्प्ले पूरी तरह से खुलने पर लगभग 20 इंच की होगी, जो 2 आईपैड प्रो के बराबर होगा। कंपनी इसे बिना क्रीज के बनाने पर ध्यान दे रही है। यह बड़ा आईपैड एक डुअल-स्क्रीन लैपटॉप की तरह काम कर सकता है, जैसे लेनोवो के योगा बुक 9i में 2 स्क्रीन होती हैं, लेकिन ऐपल का डिजाइन खास होगा, जिसमें हिंज की बजाय एक सीधा कांच होगा।
कब लॉन्च होगा फोल्डेबल आईपैड?
ऐपल 2026 में फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है, जिसकी डिस्प्ले आईफोन 16 प्रो मैक्स से बड़ी, लगभग 7 इंच की होगी। इस आईफोन में OLED डिस्प्ले होगी, जो हजारों फील्ड सहन कर सकेगा। इसे iOS पर चलने की उम्मीद है और यह ऐपल के इकोसिस्टम से जुड़ा होगा। अपने फोल्डेबल आईपैड को ऐपल 2028 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से फिलहाल फोल्डेबल डिवाइस को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।