फोन से ली गई सेल्फी आती है उल्टी? अभी बदल दे यह सेटिंग
क्या है खबर?
लोग अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल बात करने के लिए ही नहीं, बल्कि तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए भी करते हैं। इस समय सेल्फी लेने का क्रेज जबरदस्त है।
युवा खास मौकों, जगह और पलों को सहेजने के लिए सेल्फी लेते हैं। कम लोगों को पता होगा कि सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीरें उल्टी (मिरर इफेक्ट) क्यों होती हैं।
फोन की सेटिंग में बदलाव कर आप इसे सही कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसका तरीका क्या है।
कारण
इस कारण फोटो हो जाती है उल्टी
स्मार्टफोन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां फ्रंट कैमरा में मिरर इफेक्ट देती हैं, ताकि फोटो लेते समय बैकग्राउंड उल्टा नजर आने पर अजीब ना लगे।
इसी चलते जब कोई सेल्फी लेता है तो कैमरे में तो वो सीधी नजर आती है, लेकिन गैलरी में फोटो उलटी सेव होती है।
इस कारण जो चीजें आपके दाईं तरफ हैं, वो फोटो में बाईं तरफ नजर आएंगी और कोई टेक्स्ट लिखा हुआ है तो वह भी उल्टा हो जाएगा।
तरीका
ऐसे करें सेटिंग में बदलाव
आप चाहते हैं कि फोटो सीधी आए तो इसके लिए फोन की सेटिंग में बदलाव करना होगा। इसके लिए एंड्रॉयड यूजर कैमरे की सेटिंग में जाएं।
यहां नीचे स्क्रोल करने पर आपको मिरर सेल्फी का विकल्प नजर आएगा, जिसे आपको ऑफ कर देना है। इसके बाद जब आप सेल्फी लेंगे तो फोटो सीधी आएगी।
अगर, आप IOS यूजर हैं तो पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं और यहां कैमरा विकल्प में जाकर मिरर फ्रंट कैमरा विकल्प को बंद कर दें।