सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट को कैसे देखें लाइव और क्या होंगी घोषणाएं?
सैमसंग कल (10 जुलाई) अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 को आयोजित करेगी। यह पेरिस, फ्रांस में एक इन-पर्सन इवेंट है, लेकिन इसे यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। भारतीय समयानुसार गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट कल शाम 06:30 बजे शुरू होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। इवेंट में सैमसंग अपने आगामी VR हेडसेट को भी टीज करने वाली है, जिसे वह गूगल के साथ विकसित कर रही।
इवेंट में फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करेगी कंपनी
सैमसंग अपने अगले फोल्डेबल डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को कल गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में लॉन्च करेगी। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को सैमसंग अपने गैलेक्सी AI के साथ पेश करेगी, जिससे यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिलने वाले AI फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को 3 (256GB, 512GB और 1TB) स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च
स्मार्टफोन के साथ-साथ, सैमसंग द्वारा अन्य वियरेबल डिवाइस के नए डिजाइन और अपग्रेड का भी खुलासा किया जा सकता है। इस इवेंट में बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज और गैलेक्सी रिंग की भी घोषणा किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कल के इवेंट में गैलेक्सी वॉच 7 और वॉच 7 अल्ट्रा का भी अनावरण किया जाएगा। उम्मीद है कि ये गैलेक्सी AI फीचर वाली सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच होंगी।