सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 2024: गैलेक्सी रिंग हुई लॉन्च, मिलते हैं कई AI फीचर्स
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने आज अनपैक्ड इवेंट 2024 में अपने पहले स्मार्ट रिंग गैलेक्सी रिंग को लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग का पहला स्मार्ट रिंग कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर्स अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को आसानी से ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्ट रिंग में एक बड़ी बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर 7 दिनों तक चल सकती है।
फीचर्स
गैलेक्सी रिंग में मिलेंगे ये हेल्थ फीचर्स
गैलेक्सी रिंग को कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में स्वास्थ्य निगरानी, ट्रैकिंग और व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए डिजाइन की गई है।
यूजर्स इसकी मदद से नींद की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें नींद स्कोर, खर्राटों का डाटा और नींद के दौरान गतिविधि, नींद की देरी, हृदय गति और श्वसन दर और अन्य शामिल हैं।
यह हार्ट रेट अलर्ट के साथ वास्तविक समय में हृदय स्वास्थ्य निगरानी प्रदान करती है, जिसे यूजर्स सैमसंग हेल्थ ऐप के माध्यम से देख सकेंगे।
फीचर्स
3 रंगों में आती है रिंग
गैलेक्सी रिंग 10ATM वाटर रेजिस्टेंस और टाइटेनियम ग्रेड 5 फिनिश के साथ आता है जो कठोर परिस्थितियों में भी टिके रहने के लिए बनाया गया है।
रिंग के मॉडल नंबर से ही उसके आकार का पता लगाया जा सकेगा, जो संभवतः US नंबर 5 से शुरू होकर 13 नंबर तक है।
इसके साथ यूजर्स को चार्जिंग केस में मिलता है, जिसमें 361mAh की बैटरी है। गैलेक्सी रिंग की कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) तय की गई है।