फोनपे की सुरक्षा को कैसे करें मजबूत? यहां जानें आसान तरीके
क्या है खबर?
डिजिटल भुगतान के दौर में लेनदेन को सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इससे आपका खाता मिनटों में खाली हो सकता है।
फोनपे यूजर्स को एंड्रॉयस डिवाइस पर अपनी सुरक्षा सेटिंग्स को मजबूत करने के लिए ढेर सारे विकल्प प्रदान करता है। इनकी मदद से आप लेनदेन को चिंता मुक्त बना सकते हैं।
आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में आप फोनपे की सुरक्षा कैसे सुदृढ़ कर सकते हैं।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सुरक्षा होगी मजबूत
फोनपे में सुरक्षा के अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है। इसे इनेबल करने के लिए आप स्मार्टफोन में ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
इसके बाद 'सेटिंग्स' विकल्प पर क्लिक करने के बाद 'सेफ्टी' पर जाएं।
यहां पर आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर सकते हैं और SMS या ईमेल के माध्यम से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। इससे अनधिकृत जोखिम को कम हो जाती है।
ऐप लॉक
ऐप लॉक से भी बढ़ेगी सुरक्षा
आप ऐप लॉक को इनेबल करके भी सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। कोई भी बिना लॉक खोले ऐप तक नहीं पहुंच सकता।
इसे चालू करने के लिए ऐप में ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर क्लिक करें और 'सेटिंग्स' पर जाएं।
इसमें आपको 'प्राइवेसी एंड सेफ्टी' पर क्लिक कर 'यूज स्क्रीन लॉक' विकल्प को ऑन करना है। इसके बाद जब भी आप ऐप खोलेंगे तो आपको अपने फोन के फिंगरप्रिंट, फेस ID या पिन उपयोग की आवश्यकता होगी।
पिन
मजबूत बनाएं पिन
फोनपे से सुरक्षित लेनदेन के लिए एक मजबूत मोबाइल व्यक्तिगत पहचान संख्या (MPIN) बेहद जरूरी कदम है। अपनी जन्मतिथि या फोन नंबर जैसे अंदाजा लगने योग्य पिन कभी इस्तेमाल न करें।
इससे हैकर्स के लिए इसका पता लगाना आसान हो जाता है। एक अद्वितीय MPIN चुनें, जिसे क्रैक करना कठिन हो, जो आपके सभी लॉग-इन के लिए एक मजबूत पासवर्ड के रूप में कार्य करेगा।
यह आपके अकाउंट को उच्च-सुरक्षा मानकों के साथ सुरक्षित रखता है।