ऐपल पर लगा कर्मचारियों की जासूसी करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के खिलाफ कर्मचारियों की जासूसी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले अमर भक्त ने शिकायत दर्ज कराई है। अमर ऐपल कंपनी के डिजिटल विज्ञापन प्रभाग में 2020 से काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी अपने आईफोन, आईपैड और आईक्लाउड अकाउंट के जरिये अपने कर्मचारियों पर निगाह रखती है। भक्त का दावा है कि ऐपल के कर्मचारियों को गोपनीयता का अधिकार छोड़ने की शर्त माननी पड़ती है।
कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी हो रही लीक
अमर ने अपनी शिकायत में आराेप लगाया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को पर्सनल डिवाइस पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की बात कहती है। यह सॉफ्टवेयर कर्मचारी के ईमेल, फोटो लाइब्रेरी, हेल्थ इन्फॉर्मेशन, स्मार्ट होम डाटा और अन्य निजी जानकारियां भी चुरा लेता है। इसके साथ ही कहा है कि ऐपल अपने कर्मचारियों पर कॉन्फिडेंशियल पॉलिसी लागू करती है, जिसकी वजह से कर्मचारी अपनी सैलरी या फिर वर्किंग कंडीशंस को लेकर मीडिया में कोई बातचीत नहीं कर सकते हैं।
आरोपों को लेकर ऐपल ने क्या कहा?
अपने ही कर्मचारी की ओर से लगाए गए आरोपों पर ऐपल ने एक बयान जारी कर बताया है कि हम अपने कर्मचारियों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही कहा है कि सभी कर्मचारियों को अपनी सैलरी, घंटों और वर्किंग कंडीशंस पर बात करने का पूरा अधिकार है। यह हमारी बिजनेस पॉलिसी का हिस्सा है, जिसे लेकर हर साल ट्रेनिंग भी दी जाती है। कंपनी ने कहा कि वह इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करती है।