
राधिका यादव हत्याकांड: दोस्त बोली- पिता बहुत सख्त थे, उसका जीवन दयनीय बना रखा था
क्या है खबर?
हरियाणा की युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह ने एक वीडियो जारी कर कई नई जानकारियां दी हैं। हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के पिता दीपक यादव उसकी जिंदगी के हर पहलू को नियंत्रित करते थे और उस पर सख्त पाबंदियां लगा रखी थी। हिमांशिका ने कहा कि राधिका को हर बात का घर पर जवाब देना होता था।
खुलासा
हिमांशिका ने कहा- पिता ने उसका जीवन दयनीय बना दिया था
हिमांशिका ने कहा, "राधिका मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम पिछले 8-10 साल से बहुत नजदीक थे, लेकिन मैंने उसे खो दिया। मुझे नहीं लगा था कि इस बारे में मैं बहुत जल्दी बात करूंगी, लेकिन इसके अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं था। मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके पिता ने की। उन्होंने उसे 5 गोली मारी, 4 उसे लगीं। उन्होंने अपनी नियंत्रणकारी और लगातार आलोचना से सालों तक उसका जीवन दयनीय बना रखा था।"
स्थिति
राधिका के घर का माहौल काफी सख्त था- हिमांशिका
हिमांशिका के मुताबिक, राधिका के पिता दीपक उसके हर छोटे-बड़े फैसले पर नियंत्रण रखते थे। शॉर्ट्स पहनना, लड़कों से बात करना या देर तक बाहर रहना सब कुछ गुनाह माना जाता था। हिमांशिका ने कहा, "वह बहुत संकोची थी, ज्यादातर घर की बंदिशों की वजह से। उसके घर का माहौल बहुत सख्त था। हर बार वीडियो कॉल करते वक्त मुझे कैमरे में आकर यह साबित करना पड़ता था कि मैं ही बात कर रही हूं।"
वीडियो
हिमांशिका ने और क्या-क्या बात कही?
राधिका को फोटो खिंचवाना और वीडियो बनाना बहुत पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे उसने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया, क्योंकि माता-पिता बहुत रोका-टोकी करते थे। राधिका दोस्तों से बात नहीं कर पाती थी, हर बात पर सफाई देनी होती थी। राधिका के घर आने-जाने का समय तय था, उसे घर में घुटन महसूस होने लगी थी। उसके पिता को उसके छोटे कपड़े पहनना, लड़कों से बात करना पंसद नहीं था।
हत्या
10 जुलाई को हुई थी राधिका की हत्या
10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहने वाले दीपक ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। पिता का कहना है कि उसे आस-पड़ोस के लोग ताना मारते थे कि वो बेटी की कमाई खा रहा है। इस वजह से उसने राधिका की हत्या कर दी।