
फोनपे से खुद के अकाउंट में भेज सकते हैं पैसा, जानिए क्या है तरीका
क्या है खबर?
डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे पर आप दूसरों के साथ लेनदेन को आसान बनाता है। दूसरी तरफ इस पर आपके खाते में भी पैसा भेजने की सुविधा मिलती है।
एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप पर 'ट्रांसफर मनी टू सेल्फ' फीचर के साथ अपने खातों के बीच पैसे भेजने को आसान बनाता है। यह सुविधा विभिन्न बैंक अकाउंट में आसानी से फंड के मैनेजमेंट के लिए गेम-चेंजर है।
आइये जानते हैं फोनपे के माध्यम से अपने ही अकाउंट में पैसा कैसे भेजें।
शुरुआत
ऐसे करें शुरुआत
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोनपे ऐप खोलें और मुख्य पेज पर 'ट्रांसफर मनी' सेक्शन पर जाएं।
इस सेक्शन में आपको पैसों के लेनदेन के सभी तरह के विकल्प नजर आते हैं। इसमें आपको मोबाइल नंबर, UPI ID या बैंक खाते के साथ खुद के खाते में पैसा डालने के विकल्प नजर आते हैं।
इनमें से अपने अकाउंट में लेनदेन करने के लिए आपको 'ट्रांसफर मनी टू सेल्फ' का विकल्प चुनना है।
प्रक्रिया
इस तरह करें प्रक्रिया पूरी
यह विकल्प चुनने के बाद दाईं ओर फोनपे पर अपनी UPI-लिंक्ड सूची से भेजने और प्राप्त करने वाले खाते चुनें।
अब इसमें भेजने वाली राशि (सीमा के भीतर) दर्ज करें और लेनदेन विवरण को वेरिफाई करें। इसके बाद 'सेंड' पर क्लिक करें और अपना UPI पिन दर्ज करें।
इसके बाद कंर्फमेशन मैसेज सफल स्थानांतरण की पुष्टि करता है। इसकी मदद से आप अपने खातों को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं, जिससे आपको बैंक में आने-जाने की जरूरत नहीं होती।