फेसबुक पर वीडियो का ऑडियो कैसे बंद करें? यहां जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कई बार पोस्ट देखते समय वीडियो का ऑडियो परेशान कर सकता है।
यह सोशल मीडिया ऐप आपको शांतिपूर्ण ब्राउजिंग अनुभव चाहने वाले यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से वीडियो के ऑडियो को म्यूट करने और इन-ऐप साउंड को डिसेबल करने की सुविधा देता है।
हम आपको एंड्रॉयड डिवाइस पर सेटिंग्स में बदलाव कर स्क्रॉलिंग करते समय फेसबुक पर ऑडियो को बंद करने का आसान तरीका बता रहे हैं।
शुरुआत
इस तरह से करें सेटिंग में बदलाव की शुरुआत
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अपनी फेसबुक ऐप खोलें और लॉग-इन करें। इसके बाद ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
इसके बाद एक मेनू खुलेगा, जिसमें 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' का विकल्प नजर आएगा। इस सबमेनू में 'सेटिंग्स' पर टैप करने से आपके सामने कस्टमाइजेशन विकल्प खुल जाते हैं।
यहां आपको 'प्रैफरेंसेज' विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने पर 'मीडिया' विकल्प खुलेगा।
बदलाव
इस तरह बंद हो जाएगा ऑडियो
मीडिया विकल्प में जाकर आप वीडियो और साउंड सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। इसमें 'साउंड इन द ऐप' को डिसेबल करने पर नोटिफिकेशन और इंटरफेस साउंड बंद हो जाते हैं।
ऑटोप्ले सेटिंग्स बदलने से वीडियो डिफॉल्ट रूप से साउंड चलाने से रोकता है और आपको समाचार फीड या स्टोरीज के लिए ऑटोप्ले को डिसेबल करने की सुविधा भी देता है।
इस तरह आप वीडियो अपने आप चलने से रुक सकते हैं। यहां कई और सेटिंग भी बदल सकते हैं।