सर्दी में कार के लिए हैलोजन या LED में से कौन-से हेडलैंप सही? यहां समझें
सर्दी के दिनों में धुंध और कोहरा छाने से कार चलाने वालों को कई तरह की समस्याओं के सामना करना पड़ता है और रात के समय और मुश्किल होता है। वर्तमान में ज्यादातर लेटेस्ट कार LED हेडलैंप के साथ आती हैं, जो पारंपरिक हैलोजन बल्ब के मुकाबले ज्यादा रोशनी प्रदान करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि LED हेडलाइट सर्दी में फायदे की जगह नुकसान कर सकती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में दोनों में से कौन-सी हेडलाइट बेहतर हैं।
तापमान से पड़ता है यह असर
सर्दी में तापमान कम हो जाता है, जिसका LED हेडलैंप की क्षमता पर असर पड़ता है। तापमान गिरने पर इन लाइट्स से निकलने वाली गर्मी पर्याप्त नहीं होती है, जिससे इनकी चमक में कमी आने की संभावना रहती है। दूसरी तरफ हैलोजन बल्ब की रोशनी ज्यादा गर्म होकर कोहरे को पार कर दूर तक जाती है। हैलोजन बल्ब की तुलना में LED लाइट्स की रोशनी ज्यादा फोकस्ड होती है, जो धुंध के दौरान ज्यादा दूर तक नहीं पहुंचती।
LED हेडलैंप में आ सकती हैं ये समस्याएं
बिजली की खपत: LED हेडलैंप कम पावर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ठंड में बिजली की खपत बढ़ सकती है। इससे बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है, जिससे कार को स्टार्ट करने में समस्याएं आएगी। सफाई की समस्या: सर्दियों में LED लाइट्स जल्दी गंदी हो जाती है। अगर सही से सफाई नहीं की जाए तो इनकी चमक कम हो सकती है। खराब होने की समस्या: सर्दियों में ज्यादा ठंड पड़ने पर इनमें से कुछ घटक जल्दी खराब हो सकते हैं।