हुंडई टक्सन को BNCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग, जानिए क्या मिलती हैं सुरक्षा सुविधाएं
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की नई टक्सन ने भारत न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। SUV ने वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 में से 30.84 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 41 अंक हासिल किए हैं।यह रेटिंग केवल पेट्रोल रेंज पर लागू होती है, जिसमें प्लैटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट शामिल हैं। आइये जानते हैं हुंडई टक्सन में कौन-सी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं।
इन सुविधाओं से लैस है टक्सन
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुंडई टक्सन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) से लैस है। साथ हीESP, VSM और DBC के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह गाड़ी सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जो इसके विभिन्न वेरिएंट में पेश की जाती है।
नए मॉडल में मिलेंगी कई और सुरक्षा सुविधाएं
हुंडई टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की गई है। कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें सबसे बड़ा अपडेट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट होगा। इसमें फॉरवर्ड अटेंशन वार्निंग (FAW)) और क्रॉसविंड स्टेबिलिटी कंट्रोल (CWC) जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।