बिना हैंडब्रेक के भी पहाड़ी पर आसानी से चढ़ जाएगी कार, अपनाएं यह तरीका
शहर की सड़कों और हाइवे पर कार चलाना जितना आसान होता है, पहाड़ी रास्तों पर उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है। पहाड़ी पर चढ़ना ऑटोमैटिक कार की तुलना में मैनुअल में ज्यादा मुश्किल होता है। अगर, गाड़ी ढलान पर रुक जाए तो यह नीचे फिसलकर पीछे खड़े वाहन से टकरा सकती है। ऐसे में पहाड़ी पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी होती है। आइये जातने हैं हैंडब्रेक के साथ और बिना उपयोग किए कार को पहाड़ी रास्तों पर कैसे चलाएं।
हैंडब्रेक के साथ ऐसे करें हिल स्टार्ट
जब आप हैंडब्रेक के साथ ढलान पर कार चढ़ा रहे हों, तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हैंडब्रेक लगा रहे और पैर ब्रेक पेडल पर हो। गियर शिफ्टिंग करते समय हैंडब्रेक रिलीज बटन दबाएं, लेकिन इसे बंद न करें। पहले गियर में शिफ्ट करें और ब्रेक पेडल को छोड़ दें और एक्सेलरेटर दबाएं। क्लच को धीरे-धीरे छोड़ना शुरू करें, जब तक कि आपको बाइट पॉइंट ना मिल जाए। इसके अलावा हैंडब्रेक और क्लच एक्सीलरेटर दबाते समय ही छोड़ें।
बिना हैंडब्रेक के पहाड़ी पर ऐसे चढ़ाएं कार
बिना हैंडब्रेक के हिल स्टार्ट के लिए ब्रेक पेडल दबाकर गाड़ी को पहले गियर में शिफ्ट करें। जब तक आपको बाइट पॉइंट नहीं मिल जाता, तब तक धीरे-धीरे क्लच को छोड़ना शुरू करें। एक बार जब आपको बाइट पॉइंट मिल जाए, तो फौरन ही ब्रेक को छोड़ दें और एक्सेलरेटर को दबाएं, जिससे गाड़ी आगे बढ़ने लगेगी। इस तरीके का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए नहीं तो गियरबॉक्स में खराबी आ सकती है।