नई मारुति सुजुकी डिजायर 11 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर नए अवतार में पेश होने के लिए तैयार है। इस गाड़ी की लॉन्च को लेकर अब ताजा जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार, पुष्टि हुई है कि नई मारुति सुजुकी डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च की जाएगी और इसके तुरंत बाद डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। नई डिजायर नए लुक और बेहतर फीचर अपडेट के साथ आएगी और यह सेडान हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से मुकाबला करेगी।
मारुति स्विफ्ट से हटकर होगा डिजाइन
नई डिजायर के डिजाइन की बात करें तो अभी तक इसकी स्टाइलिंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट से काफी मिलती-जुलती थी, लेकिन 2024 मॉडल डिजायर को अगले पहचान देगा। यह नए फ्रंट फेसिया, शार्प बॉडी पैनलिंग, लाइन्स और ग्रूव्स, बड़ी हॉरिजॉन्टल स्लैटेड ग्रिल और स्मूथ हैडलैंप के साथ स्पोर्टी दिखती है। लेटेस्ट कार बॉडी कलर के दरवाजे के हैंडल, क्रोम विंडो गार्निश और ब्लैक आउट B पिलर, चमकदार पियानो काली पट्टी नए टेल लैंप और नए बंपर से लैस होगी।
सेगमेंट फर्स्ट फीचर से होगी लैस
नई डिजायर को सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर सिंगल-पैन सनरूफ और टॉप-स्पेक वेरिएंट में ADAS तकनीक मिल सकती है। साथ ही LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और रियर कॉम्बिनेशन LED लैंप शामिल हैं। केबिन में 9-इंच की टचस्क्रीन, 4.2-इंच MID के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी। इसके अलावा ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर होंगे।
स्विफ्ट के समान होगा पावरट्रेन
आगामी डिजायर में स्विफ्ट के समान नया Z-सीरीज 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 80bhp और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT विकल्प मिलेगा। नई डिजायर के CNG मॉडल को पेट्रोल के साथ ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल होंगे। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रह सकती है।