बाइक में ब्रेक के साथ क्लच दबाना सही या गलत? जानिए क्या है सही तरीका
ज्यादातर लोग बाइक चलाने के दौरान कुछ भूल कर बैठते हैं, जिससे उसमें खराबी के साथ दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। लंबे समय तक मोटरसाइकिल चलाने के बावजूद कई लोगों को ब्रेक और क्लच का सही इस्तेमाल करने के बारे में पता नहीं होता। कई बार देखने को मिलता है कि राइडर ब्रेक के साथ क्लच भी दबा देते हैं, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है। आइये जानते हैं ब्रेक के साथ क्लच दबाने का तरीका क्या है।
धीमी और तेज रफ्तार पर काम करता है यह तरीका
धीमी गति: इस दौरान ब्रेक के साथ क्लच दबाना सही है। इससे इंजन बंद (स्टॉल) नहीं होता और बिना झटके के बाइक रुक जाएगी। इस दौरान क्लच दबाने से बाइक की गति को नियंत्रित करना आसान हो जाता है। तेज गति: इस स्थिति अचानक ब्रेक लगाना पड़े तो तुरंत क्लच दबाने से बचें, क्योंकि इंजन की ब्रेकिंग फोर्स कम होने से बाइक स्लिप हो सकती है। बचने के लिए पहले ब्रेक लगाएं और गति कम होने के बाद क्लच दबाएं।
ढलान पर ऐसे करें बाइक की रफ्तार कम
पहाड़ी या ढलान वाली सड़क पर बाइक राइडिंग के दौरान क्लच दबाने के साथ ब्रेक लगाना खतरनाक हो सकता है। इससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाएगा और हादसा हो सकता है। इसके बजाय ढलान पर सुरक्षित रूप से उतरने के लिए गियर को डाउनशिफ्टिंग करने से दोपहिया वाहन रुक जाएगा। इस तरीके में इंजन ब्रेकिंग फोर्स काम करता है और बिना ब्रेक और क्लच दबाए बाइक पर नियंत्रण आसान हो जाता है।