क्या आतिशबाजी से कार में हुए नुकसान का मिलता है बीमा क्लेम? यहां समझिए
दिवाली के मौके पर लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं। पटाखे फोड़ने के दौरान कई लोग आस-पास की सुरक्षा तक को दरकिनार कर देते हैं। ऐसे में पटाखे की हल्की-सी चिंगारी से पास में खड़ी आपकी कार कुछ देर में ही आग का गोला बन सकती है। इससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है और यही चिंता त्योहार का मजा किरकिरा कर सकती है। आइये जानते हैं दिवाली पर कार में आग से हुए नुकसान से कैसे बच सकते हैं।
इस तरह के बीमा में होता है आग से हुआ नुकसान कवर
कार का बीमा 3 तरह का होता है, जिसमें थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस, स्टैंडअलोन पॉलिसी और कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस शामिल हैं। आग या किसी तरह के ब्लास्ट की वजह से कार में होने वाले नुकसान कॉम्प्रिहेंसिव और स्टैंडअलोन इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किए जाते हैं। इस तरह की बीमा पॉलिसी लेने पर आग के कारण कार में हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाती है। हालांकि, गाड़ी को आग लगने के खतरे से बचाने के लिए उपाय जरूर करें।
क्लेम करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान
आतिशबाजी के कारण आपकी कार में आग जनित हादसा हो जाता है, तो बीमा क्लेम करने के लिए सबसे पहले घटना की सूचना बीमा कंपनी और एंजेंट को तत्काल दें। इससे आपकी मदद जल्दी हो सकेगी और एंजेंट तुरंत क्लेम की प्रक्रिया को शुरू कर पाएगा। आग जनित घटना होने पर थाने में FIR जरूर दर्ज कराएं। इसके बाद एजेंट आपकी गाड़ी में हुए नुकसान का आकलन कर कंपनी को रिपोर्ट देगा और इसके आधार पर आपका क्लेम पास होगा।
इन स्थितियों में नहीं मिलेगा बीमा क्लेम
कुछ स्थितियों में आग लगने के बावजूद बीमा क्लेम नहीं मिलता है। अगर, बैटरी से निकली चिंगारी और इलेक्ट्रिक वायरिंग सिस्टम में खराबी से कार में आग लगी है तो क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसके अलावा AC या LPG गैस किट को चेंज करते समय गलती से आग लग जाए तो क्लेम नहीं मिलेगा। कार के अंदर किसी तरह की खराबी, ऑयल लीक होने या ओवरहीटिंग के कारण लगने वाली आग भी इसमें कवर नहीं होती।