Page Loader
कार की लेदर सीट हमेशा रहेंगी नई जैसी, जानिए रखरखाव के आसान तरीके 
कार की लेदर सीट्स का रखरखाव करने से वो लंबे समय तक चलती हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार की लेदर सीट हमेशा रहेंगी नई जैसी, जानिए रखरखाव के आसान तरीके 

Sep 28, 2024
05:41 pm

क्या है खबर?

कार के केबिन में लेदर सीट्स प्रीमियम अनुभव देने के साथ आकर्षक दिखती हैं। इन सीट्स के रखरखाव पर उतना ही ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। अनदेखी के कारण लेदर सीट्स कट-फट और छिल सकती हैं। इन सीट्स के खराब होने पर कार का इंटीरियर पूरी तरह से भद्दा नजर आएगा। इन्हें बदलवाने पर भारी खर्चा आ सकता है। आइये जानते हैं कार की लेदर सीट को आप कैसे दुरुस्त रख सकते हैं।

सफाई 

लेदर सीट्स की ऐसे करें सफाई

लेदर सीट्स को लंबे समय तक बेहतर रखने के लिए उनकी नियमित सफाई जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर सीट्स जल्द खराब हो सकती हैं और इन पर क्रैक आने की संभावना रहती है। इनके रखरखाव के लिए आप लेदर सीट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सीट्स की दरारों में जमा धूल और गंदगी को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके अलावा माइक्रोफाइबर कपड़े से भी सीट्स में जमा गंदगी को साफ कर सकते हैं।

लेदर कंडीशनर

लेदर कंडीशनर से भर सकते हैं दरारें

लेदर कंडीशनर से आप लेदर सीट्स पर आए दाग-धब्बों को आसानी से साफ कर सकते हैं। अगर, सीट्स पर दरार पड़ गई है तो उसके लिए इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद रहता है। इसे दरार वाली जगह पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें, जिससे दरारें मिट जाती हैं। सूरज की रोशनी से लेदर सीट्स जल्दी खराब होती हैं। ऐसे में कार को धूप में पार्क करने से बचें। इसके अलावा सुरक्षा के लिए सीट कवर ले सकते हैं।