गाड़ी हवा में फैला रही ज्यादा प्रदूषण, क्या है कारण और कैसे करें समाधान?
दिल्ली सहित कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए कारों से निकलने वाले धुएं को भी जिम्मेदार माना जाता है। गाड़ी के रखरखाव में लापरवाही से ज्यादा प्रदूषण होता है। लंबे समय तक अनदेखी से गाड़ी में ज्यादा नुकसान भी होता है। आपकी कार भी चलते हुए ज्यादा प्रदूषण फैला रही है तो तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। आइये जानते हैं कार का प्रदूषण कम करने के लिए क्या करें।
ट्यूनिंग खराब होने से बढ़ जाता है प्रदूषण
कई बार गाड़ी के इंजन की ट्यूनिंग खराब हो जाती है, जिससे इंजन तक पहुंचने वाले ईंधन की मात्रा और इसकी खपत का अनुपात गड़बड़ा जाता है। इस कारण ईंधन पूरी तरह से जल नहीं पाता और गाड़ी ज्यादा प्रदूषण फैलाने लगती है। ऐसे में मेकैनिक से ट्यूनिंग को ठीक करवाएं। इंजन के किसी पार्ट में खराबी से भी गाड़ी ज्यादा धुआं देती है और लापरवाही से इंजन सीज हो सकता है। ऐसे में सर्विस सेंटर पर तुरंत चेक कराएं।
मिलावटी ईंधन डलवाने से बचें
गाड़ी से ज्यादा प्रदूषण होने के पीछे एक बड़ा कारण मिलावटी ईंधन का इस्तेमाल करना भी है। इससे ना केवल इंजन को नुकसान होता है। बल्कि, गाड़ी चलाते हुए ज्यादा धुआं देने लगती है। इससे बचने के लिए अच्छी गुणवत्ता का तेल भरवाएं। प्रदूषण को कम करने के लिए गाड़ियों में कैटेलिक कनवर्टर लगाया जाता है। समय के साथ यह खराब होने लगता है, जिससे गाड़ी ज्यादा प्रदूषण फैलाती है। ऐसे में मेकैनिक से इसकी मरम्मत कराना सही रहता है।