बारिश के पानी में फंस जाए आपकी कार तो बचने के लिए करें ये काम
देश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे रास्तों पर गाड़ी चलाना ना केवल चुनौती से भरा होता है, बल्कि जान भी जोखिम रहती है। इस दौरान सड़क पानी ज्यादा जमा है तो गाड़ी फंस सकती है और ऐसे में सही उपाय नहीं करने पर बड़ी घटना हो सकती है। आइये जानते हैं अगर आपकी कार भी बारिश के पानी में फंस जाती है तो क्या करना चाहिए।
पानी में फंसने पर ऐसा करने से बचें
बारिश के दौरान जलभराव वाली सड़कों पर जाने से बचना चाहिए। अगर ऐसी सड़क से गुजरना जरूरी हो जाए तो गाड़ी को रोके बिना एक नियमित रफ्तार से आगे बढ़ाते रहें। इस दौरान अचानक से एक्सेलेरेटर देने और ब्रेक मारने से बचें। पानी एग्जाॅस्ट पाइप या इंजन तक पहुंचने से गाड़ी बंद हो जाती है तो इसे बार-बार स्टार्ट नहीं करें। इससे इंजन खराब हो सकता है। गाड़ी फंस जाए तो टोइंग वाहन की सहायता से बाहर निकालें।
फंसने पर करें ये उपाय
आपकी कार गहरे पानी फंस जाती है तो उसमें ऑक्सिजन की कमी होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपको कार से निकल जाना चाहिए। कार में पानी चले जाने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है। पानी भरा होने पर दरवाजे खोलना मुश्किल होगा, ऐसे में हथौड़ी या किसी दूसरी वस्तु से शीशे तोड़कर बाहर निकलें। इसके बाद गाड़ी को किसी की सहायता से बाहर निकालें और दोबारा चलाने से पहले सर्विस जरूर कराएं।