Page Loader
बारिश के पानी में फंस जाए आपकी कार तो बचने के लिए करें ये काम
बारिश के दौरान जलभराव वाली सड़क पर गाड़ी ले जाने से बचना चाहिए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बारिश के पानी में फंस जाए आपकी कार तो बचने के लिए करें ये काम

Jul 04, 2024
09:27 am

क्या है खबर?

देश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे रास्तों पर गाड़ी चलाना ना केवल चुनौती से भरा होता है, बल्कि जान भी जोखिम रहती है। इस दौरान सड़क पानी ज्यादा जमा है तो गाड़ी फंस सकती है और ऐसे में सही उपाय नहीं करने पर बड़ी घटना हो सकती है। आइये जानते हैं अगर आपकी कार भी बारिश के पानी में फंस जाती है तो क्या करना चाहिए।

क्या ना करें 

पानी में फंसने पर ऐसा करने से बचें

बारिश के दौरान जलभराव वाली सड़कों पर जाने से बचना चाहिए। अगर ऐसी सड़क से गुजरना जरूरी हो जाए तो गाड़ी को रोके बिना एक नियमित रफ्तार से आगे बढ़ाते रहें। इस दौरान अचानक से एक्सेलेरेटर देने और ब्रेक मारने से बचें। पानी एग्जाॅस्ट पाइप या इंजन तक पहुंचने से गाड़ी बंद हो जाती है तो इसे बार-बार स्टार्ट नहीं करें। इससे इंजन खराब हो सकता है। गाड़ी फंस जाए तो टोइंग वाहन की सहायता से बाहर निकालें।

यह करें 

फंसने पर करें ये उपाय 

आपकी कार गहरे पानी फंस जाती है तो उसमें ऑक्सिजन की कमी होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपको कार से निकल जाना चाहिए। कार में पानी चले जाने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है। पानी भरा होने पर दरवाजे खोलना मुश्किल होगा, ऐसे में हथौड़ी या किसी दूसरी वस्तु से शीशे तोड़कर बाहर निकलें। इसके बाद गाड़ी को किसी की सहायता से बाहर निकालें और दोबारा चलाने से पहले सर्विस जरूर कराएं।